scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमविदेशट्रंप, मैक्रों, मैडोना, उसैन बोल्ट- सबसे ताकतवर और दुनियाभर में चर्चित हस्तियों को भी कोरोना ने नहीं छोड़ा

ट्रंप, मैक्रों, मैडोना, उसैन बोल्ट- सबसे ताकतवर और दुनियाभर में चर्चित हस्तियों को भी कोरोना ने नहीं छोड़ा

2020 में कोविड-19 ने दुनियाभर में तमाम राष्ट्राध्यक्षों, हॉलीवुड हस्तियों और खिलाड़ियों को अपनी चपेट में लिया. आइये एक नज़र डालें कि विदेशों में कौन-सी हस्तियां इस वायरस से संक्रमित हुईं.

Text Size:

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी ने हर उम्र और हर वर्ग के लोगों को अपने संक्रमण का शिकार बनाया. युवा हों या बुजुर्ग, अमीर हो या गरीब कोई भी इस वायरस की मार से बच नहीं पाया.

दिप्रिंट ने दुनियाभर के ऐसी सबसे महत्वपूर्ण हस्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जो वायरस के संक्रमण की चपेट में आए.

कम से कम 25 विश्व नेता और अंतरराष्ट्रीय राजनेता कोविड-19 के संक्रमण से जूझे.

वायरस ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी नहीं छोड़ा, जिनके साथ फर्स्ट लेडी मेलानिया और राष्ट्रपति के शीर्ष सहयोगी होप हिक्स समेत बड़ी संख्या में व्हाइट हाउस कर्मचारी भी संक्रमण के शिकार बने. मास्क का विरोध करते रहे राष्ट्रपति को ठीक होने के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और इसके लिए तमाम दवाएं भी लेनी पड़ीं. हालांकि, यह बीमारी बाद में उन्हें ‘सुपर स्प्रेडर’ माने जाने वाले आयोजनों की मेजबानी और भीड़भाड़ वाली चुनावी रैलियां करने से नहीं रोक पाई.

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, जिन्होंने कोविड-19 को एक ‘साधारण फ्लू’ करार दिया था, भी जुलाई में टेस्ट के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. बीमारी को मात देने वाले बोल्सोनारो उन हाई-प्रोफाइल हस्तियों में शामिल हैं जिनके इलाज में बहुप्रचारित और ट्रंप की तरफ से प्रोमोट की जानी वाली मलेरिया-रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) का इस्तेमाल किया गया था.

ब्रेक्जिट के कारण मुसीबतें कम नहीं थीं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मार्च के शुरू में वायरस की चपेट में आ गए और गंभीर स्थिति में पहुंच गए. ब्रिटिश ताज के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स भी उसी महीने संक्रमित हुए.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी मार्च में इसकी चपेट में आते-आते बचे जबकि उनकी पत्नी सोफी ग्रेगोइरे टेस्ट में पॉजिटिव पाई गईं. ट्रूडो ने खुद को होम क्वारेंटाइन किया.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन सहित कई हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद इस वायरस की गिरफ्त में आ गए.

ईरान में सर्वोच्च पद पर आसीन महिला नेता और उपराष्ट्रपति मासूमेह एबेतेकर मार्च में संक्रमण के शिकार बने देश के सात अधिकारियों में से एक थीं. वायरस ने क्रेमलिन में भी दस्तक दी और रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टीन को संक्रमित कर दिया.

अन्य प्रमुख नामों में ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैंकॉक, कोविड-19 लॉकडाउन के विरोध में इस्तीफा देने वाले इजरायल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्ज़मैन, ऑस्ट्रेलिया के गृह मामलों के मंत्री पीटर डटन, अमेरिकी सीनेटर रैंड पॉल, ब्रेक्जिट मामले में यूरोपीय संघ के मुख्य वार्ताकार मिशेल बर्नियर, होंडुरास के राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज, मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट द्वितीय, नाइजीरियाई राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के चीफ ऑफ स्टाफ अब्बा कयारी, नाइजीरिया स्थित बाउची के गवर्नर बाला मोहम्मद और बेल्जियम के प्रिंस जोआचिम आदि शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: ममता और भाजपा के बीच बंगाल के इस कम चर्चित अल्पसंख्यक समुदाय के लिए क्यों छिड़ी है जंग


राजनेताओं की मौत

वायरस के कारण जान गंवाने वाली राजनीतिक हस्तियों में स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा शामिल हैं, जो कोविड-19 का शिकार बनीं शाही परिवार की पहली सदस्य थीं. उनकी मौत मार्च में हुई थी. बुजुर्ग यूक्रेनी राजनेता गेन्नेडी कर्नेस का भी वायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया.

अन्य में कैंसर पीड़ित रह चुके रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हरमन कैन और रिपब्लिकन प्रत्याशी डेविड एंडाहल शामिल हैं, जो निधन के एक महीने बाद नॉर्थ डकोटा राज्य विधायिका के लिए चुने गए क्योंकि मतदान पहले ही शुरू हो जाने के कारण उनके नाम को मतदान से नहीं हटाया जा सका था.

नवंबर में इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले ब्राजील के सीनेटर अरोल्ड डी ओलिवेरा उन प्रमुख हस्तियों में शुमार हैं जो वायरस के खतरे को नज़रअंदाज करते रहे हैं. अफगानिस्तान की पहली महिला जनरल सुहैला सिद्दीक, प्रमुख फिलिस्तीनी वार्ताकार साएब एरेकात और सिंगापुर में पहले नेवी कमांडर जसवंत सिंह गिल भी कोविड-19 का शिकार बने.

कोविड-19 की चपेट में आए सेलिब्रिटी

दुनियाभर में तमाम सेलिब्रिटी भी कोरोनावायरस की चपेट में आए. उनमें सबसे पहले अमेरिकी अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीता विल्सन शामिल थे जो मार्च में ऑस्ट्रेलिया में संक्रमित हो गए थे.

अन्य लोगों में भारतीय मूल की अभिनेत्री और गेम ऑफ थ्रोन्स की कलाकार इंदिरा वर्मा और उनके सह-कलाकार क्रिस्टोफर हिवजू शामिल है. पॉप गायक मैडोना, जिन्होंने वायरस को ‘ग्रेट इक्वलाइजर’ बताया था और अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन भी इस वायरल बीमारी की गिरफ्त में आए. पैटिसन की बीमारी से मैट रीव्स के द बैटमैन का निर्माण रुक गया था.

ब्रेकिंग बैड स्टार ब्रायन क्रैन्स्टन को हल्के लक्षणों का सामना करना पड़ा जबकि अभिनेता एंटोनियो बैंडारेस ने अपना 60वां जन्मदिन क्वारेंटाइन में बिताया. पानी, चाय और अच्छी नींद को कोविड-19 का इलाज बताने वाले पॉप गायक डोजा कैट जुलाई में वायरस से संक्रमित हुए.

पूर्व रेसलर ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन को सितंबर में वायरस ने जकड़ा जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने की कोशिश करने वाले रैपर कान्ये वेस्ट ने बताया कि उन्होंने फरवरी में ही इसे झेल लिया था. सीएनएन के होस्ट क्रिस कुओमो अप्रैल में संक्रमित हुए थे लेकिन सुर्खियों में रहा उनकी पत्नी क्रिस्टीना का वह बयान जिसमें उन्होंने बीमारी से बचने के लिए ब्लीच के पानी में स्नान करने की बात कही थी.

तंजानियाई रैपर मवाना एफए, जो अपनी हिट प्रस्तुतियों ‘यलाइटी ’ और ‘बाडो निपो निपो ’ के लिए जाने जाते हैं, ने मार्च में अपने प्रशंसकों को इंस्टाग्राम के माध्यम से बीमारी के लक्षण पाए जाने की जानकारी दी.

लोकप्रिय अमेरिकी सिटकॉम हाउ आई मेट योर मदर के स्टार नील पैट्रिक हैरिस, ब्रिटिश अभिनेता इदरीस एल्बा, टॉक-शो होस्ट एलेन डीजेनरेस, पॉप-रॉक गायिका पिंक, पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान और 79 वर्षीय स्पेनिश ओपेरा गायिका प्लासीडो डोमिंगो भी वायरस से जंग लड़कर उबरने वालों में शामिल हैं.

यौन शोषण के मामले में सजा पाए हॉलीवुड निर्माता हार्वे वीनस्टीन मार्च में संक्रमित हुए थे. हालांकि, वह संक्रमण से उबर चुके हैं लेकिन जेल में उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है.

कोविड को मात देने वाली अन्य हस्तियों में प्रसिद्ध लेखिका जे.के. रोलिंग और इतालवी ओपेरा गायक एंड्रिया बोस्केली भी हैं.


यह भी पढ़ें: विदेश नीति के हितों को ध्यान में रखते हुए AMU में मुसलमानों को लेकर मोदी का रवैया भाजपा की राजनीति से अलग दिखा


खेल से जुड़ी हस्तियों की भी प्रतिरक्षा काम नहीं आई

जमैका के स्प्रिंटर उसैन बोल्ट अपना जन्मदिन मनाने के बाद वायरस की चपेट में आ गए और टीकाकरण में भरोसा न होने की बात कहकर सुर्खियों में आए टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अपने खुद के चैरिटी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद जून में कोविड-19 से संक्रमित हुए और उनकी जान जोखिम में पड़ गई.

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी जून में वायरस की गिरफ्त में आने वाले पहले हाई-प्रोफाइल क्रिकेटर बने. आर्सेनल फुटबॉल क्लब के कोच मिकेल आर्टेटा, चेल्सी के फुटबॉलर कैलम हडसन-ओडोई, एनबीए के खिलाड़ी केविन ड्यूरेंट और रूडी गोबर्ट, एनएफएल के खिलाड़ी ब्रायन एलेन और टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव भी संक्रमित हुए.

इन सेलिब्रिटी की जान गई

कुछ हस्तियां ऐसी रहीं जिन्होंने वायरस के कारण अपनी जान गंवा दी. इसमें अफ्रीकी सैक्सोफोन लीजेंड मनु डिबंगो शामिल हैं जिन्हें माइकल जैक्सन के खिलाफ उनके गीत सोल मकोसा का एक हिस्सा चुरा लेने के कारण यादगार मुकदमा दायर करने के लिए जाना जाता है.

अप्रैल में कोविड-19 की वजह से हुए निमोनिया ने जैज लीजेंड एलिस मार्सलिस जूनियर की जान ले ली.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: पिछले छह सालों में पूर्वोत्तर में अधिकतर उग्रवादी मुख्यधारा में आए: अमित शाह


 

share & View comments