scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमविदेशडोनाल्ड ट्रंप सैन्य अस्पताल में करा रहे हैं कोविड का इलाज, रिपब्लिकन पार्टी के लिए चुनौती भरा समय

डोनाल्ड ट्रंप सैन्य अस्पताल में करा रहे हैं कोविड का इलाज, रिपब्लिकन पार्टी के लिए चुनौती भरा समय

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना संक्रमित है और अगले कुछ दिन वॉल्डर रीड स्थित राष्ट्रपति कार्यालय से काम करेंगे पर रिपब्लिकन पार्टी के लिए चुनाव के पहले ट्र्ंप की बीमारी एक बड़ी चुनौती साबित होगी.

Text Size:

वाशिंगटन: कोविड-19 से पीड़ित पाए गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वॉल्टर रीड सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, अगले कुछ दिन वह वहीं से काम करेंगे.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मैकनेनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘पूरी सतर्कता बरतते हुए तथा अपने चिकित्सक एवं चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर राष्ट्रपति अगले कुछ दिन वॉल्डर रीड स्थित राष्ट्रपति कार्यालय से काम करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप को मामूली लक्षण हैं तथा वह निरंतर काम करते रहे.’

व्हाइट हाउस द्वारा जारी मेमो में ट्रंप के चिकित्सक सीन कॉनले ने कहा, ‘आज दोपहर तक राष्ट्रपति थके हुए लेकिन प्रसन्नचित थे. विशेषज्ञों का दल उनकी जांच कर रहा है, अगले कदमों के बारे में हम राष्ट्रपति और प्रथम महिला को सुझाव देंगे.’

डॉ. कॉनले ने इससे पहले कहा था कि एहतियाती तौर पर राष्ट्रपति को रेजेनेरॉन कंपनी की पॉलीक्लोनल एंटीबॉडी के मिश्रण का आठ ग्राम का एक डोज दिया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को पॉलीक्लोनल एंटीबॉडी के अतिरिक्त जिंक, विटामिन डी, फामोटाइडाइन, मेलाटोनिन और नियमित एस्पीरिन दी जा रही है.

डॉ. कॉनले ने कहा कि प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की सेहत भी ठीक है, उन्हें हल्का जुकाम और सिरदर्द है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम परिवार के बाकी के सदस्य संक्रमित नहीं पाए गए हैं.

ट्रंप का कोरोना वायरस से संक्रमित होना रिपब्लिकन पार्टी के लिए ‘चुनौती’

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं को चुनाव से कुछ हफ्ते पहले राजनीतिक दुःस्वप्न का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि ये अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण को कम महत्व देने की ट्रंप की रणनीति पर चल रहे थे.

राष्ट्रपति के संक्रमित होने के बाद चर्चा का प्रमुख विषय महामारी बन गया है जबकि इस समय रिपब्लिकन पार्टी के लोगों को ट्रंप के उच्चतम न्यायालय के लिए नामित शख्सियत, कानून प्रवर्तन अथवा अर्थव्यवस्था पर चर्चा करना थी क्योंकि कई राज्यों में समयपूर्व मतदान शुरू भी हो चुका है.

ऐसा लगा रहा है कि अब पूरी रिपब्लिकन पार्टी पर कोरोना वायरस का साया है. पार्टी की चेयरवुमन रोना मैकडेनियल और यूटा के सीनेटर माइक ली संक्रमित पाए गए हैं. रिपब्लिक पार्टी के सदस्य ग्लेन बोलगर ने कहा, ‘यह चुनौतीपूर्ण है.’

share & View comments