scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशCovid-19 से निपटने में ट्रंप का प्रयास उनके राष्ट्रपति काल की ही तरह ‘ढुलमुल’, उन्हें सिर्फ अपनी चिंता : बाइडेन

Covid-19 से निपटने में ट्रंप का प्रयास उनके राष्ट्रपति काल की ही तरह ‘ढुलमुल’, उन्हें सिर्फ अपनी चिंता : बाइडेन

चुनाव पूर्व सर्वेक्षण करने वाली कंपनी ‘रियल क्लियर पॉलिटिक्स’ के अनुसार बाइडेन 3.7 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में आगे चल रहे हैं. वहीं फ्लोरिडा में ट्रंप की रैली में भी हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं.'

Text Size:

वाशिंगटन: डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी से अपने प्रतिद्वंद्वी एवं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व को ‘‘अराजक और विभाजनकारी’’ करार दिया और कहा कि इसकी अमेरिकियों को भारी कीमत चुकानी पड़ी है.

बाइडेन ने यह भी कहा कि ट्रंप ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिस तरह से काम किया वह उनके राष्ट्रपति काल की ही तरह ‘ढुलमुल’ था. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप लोगों की जिंदगियों के साथ खेल रहे हैं और ‘सीनियर डोनाल्ड ट्रंप को केवल अपनी ही चिंता है.’

बाइडेन चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को चुनावी राज्य फ्लोरिडा में जनता को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘महामारी को काबू करने के उनके (ट्रंप के) प्रयास उनके राष्ट्रपति काल की ही तरह ढुलमुल रहे हैं. और इसने फ्लोरिडा के वरिष्ठ नागरिकों तथा देश भर के लोगों को वैसी राहत पाने से रोका, जिनकी उन्हें जरूरत थी.’

चुनाव पूर्व सर्वेक्षण करने वाली कंपनी ‘रियल क्लियर पॉलिटिक्स’ के अनुसार बाइडेन 3.7 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में आगे चल रहे हैं. वहीं फ्लोरिडा में ट्रंप की रैली में भी हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं.’

बाइडेन का दावा है कि ट्रंप काम करने के इच्छुक नहीं रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘ट्रंप के अराजक और विभाजनकारी नेतृत्व की हमने भारी कीमत चुकाई है.’

बाइडेन ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के कोरोनावायरस संक्रमण से स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की थी लेकिन ट्रंप ने भ्रामक सूचनाएं दीं.

कोरोनावायरस से उपचार के बाद ‘सुपरमैन’ की तरह महसूस कर रहा हूं: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह कोविड-19 से संक्रमित होने के उपरांत प्रयोगात्मक उपचार के बाद ‘सुपरमैन’ (बहुत ताकतवर) की तरह महसूस कर रहे हैं और इस उपचार ने बीमारी के खिलाफ उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर दी है.

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 2,16,000 अमेरिकियों की मौत हो चुकी है.

सुपरमैन एक काल्पनिक महानायक है.

ट्रम्प एक अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें तीन रात एवं चार दिन के लिए एक सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया था. ट्रम्प ने एक प्रयोगात्मक एंटीबॉडी दवा के मिश्रण से उपचार के बाद स्वयं को स्वस्थ घोषित किया था.

व्हाइट हाउस के चिकित्सकों ने उन्हें चुनावी रैली में भाग लेने की अनुमति दे दी है.

ट्रम्प ने पेन्सिलवेनिया में चुनावी रैली में मंगलवार को कहा, ‘मुझे यह पता है कि मैंने कुछ (दवा) ली, जिसके बाद मैं बहुत जल्द ठीक हो गया. मुझे नहीं पता कि यह क्या था. यह एंटीबॉडी दवा थी. मुझे नहीं पता. मैंने इन्हें लिया और मुझे सुपरमैन की तरह महसूस हो रहा है.’

राष्ट्रपति ने उनका उपचार करने वाले चिकित्सकों को धन्यवाद दिया.

ट्रम्प ने अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता के बारे में कहा, ‘अब मुझमें रोग प्रतिरोधक क्षमता है. मैं नीचे आकर किसी को भी चूम सकता हूं.’

share & View comments