scorecardresearch
Monday, 29 September, 2025
होमविदेशट्रंप ने US के बाहर बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ की घोषणा की — 'हमारा मूवी बिजनेस चोरी किया गया है'

ट्रंप ने US के बाहर बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ की घोषणा की — ‘हमारा मूवी बिजनेस चोरी किया गया है’

ट्रंप ने घरेलू उत्पादों पर भी भारी टैरिफ की घोषणा की, जिसमें आयातित किचन कैबिनेट्स और कुछ प्रकार के फर्नीचर शामिल हैं.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि अमेरिका के बाहर बने सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री को विदेशों के खिलाड़ियों ने “चुराया” है.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “हमारा फिल्म उद्योग अमेरिका से चुराया गया है, अन्य देशों द्वारा, जैसे ‘बच्चे से कैंडी चुराना.’ कैलिफोर्निया, अपने कमजोर और अक्षम गवर्नर के साथ, विशेष रूप से प्रभावित हुआ है.”

उन्होंने आगे लिखा, “इस लंबे समय से चल रहे समस्या को हल करने के लिए, मैं अमेरिका के बाहर बनी सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लागू कर रहा हूँ। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद. MAKE AMERICA GREAT AGAIN! राष्ट्रपति DJT. ”

यह घोषणा ट्रंप की 26 सितंबर की घोषणा के बाद आई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि 1 अक्टूबर 2025 से ब्रांडेड और पेटेंटेड फार्मास्यूटिकल उत्पादों पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा, जब तक कंपनियां अमेरिका में उत्पादन सुविधा स्थापित नहीं करतीं.

भारतीय फार्मास्यूटिकल क्षेत्र वैश्विक वैक्सीन की 50% मांग, अमेरिका में 40% जेनेरिक दवाओं और यूके में 25% दवाओं की आपूर्ति करता है. भारत के वार्षिक ड्रग और फार्मा निर्यात ने FY25 में रिकॉर्ड 30 अरब डॉलर छू लिया, जिसमें मार्च में 31% साल-दर-साल वृद्धि हुई.

सरकारी रिलीज़ के अनुसार, अगस्त 2024 में 2.35 अरब डॉलर से अगस्त 2025 में ड्रग और फार्मा निर्यात 2.51 अरब डॉलर तक बढ़ा. FY24 में भारत का फार्मा निर्यात 27.9 अरब डॉलर था, जिसमें से 31%, लगभग 8.7 अरब डॉलर, अमेरिका को गया. 2025 की पहली छमाही में 3.7 अरब डॉलर (लगभग 32,505 करोड़ रुपये) मूल्य के फार्मा शिपमेंट विदेश भेजे गए.

डॉ. रेड्डीज, ऑरोबिंदो फार्मा, जाइडस लाइफसाइंसेज, सन फार्मा और ग्लैंड फार्मा जैसी कंपनियों की कुल आय का 30-50% अमेरिका से आता है.

एक अलग सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत की फार्मा इंडस्ट्री विश्व में वॉल्यूम के हिसाब से तीसरे स्थान और प्रोडक्शन वैल्यू में 14वें स्थान पर है. यह वैश्विक वैक्सीन की 50% से अधिक और अमेरिका में 40% जेनेरिक की आपूर्ति करता है. इंडस्ट्री 2030 तक 130 अरब डॉलर और 2047 तक 450 अरब डॉलर की बाजार क्षमता तक पहुंचने का अनुमान है.

PLI योजना (15,000 करोड़ रुपये) और SPI योजना (500 करोड़ रुपये) जैसे नीतिगत समर्थन के चलते इंडस्ट्री अपने वैश्विक पैठ को बढ़ा रही है. PLI योजना 55 परियोजनाओं में उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं, जैसे कैंसर और डायबिटीज की दवाओं का उत्पादन कर रही है. SPI योजना छोटे फार्मा कंपनियों की गुणवत्ता, प्रतिस्पर्धा और मजबूती बढ़ा रही है और R&D तथा लैब्स को आधुनिक बना रही है.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “1 अक्टूबर 2025 से हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड फार्मास्यूटिकल उत्पाद पर 100% टैरिफ लगाएंगे, जब तक कंपनी अमेरिका में अपने प्लांट का निर्माण नहीं कर रही है. ‘निर्माण’ का मतलब होगा ‘भूमि तैयार करना’ और/या ‘निर्माणाधीन’.”

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन कंपनियों ने पहले से अमेरिका में प्लांट निर्माण शुरू कर दिया है, उन्हें नए टैरिफ से छूट मिलेगी. “यदि निर्माण शुरू हो गया है, तो इन फार्मास्यूटिकल उत्पादों पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा. धन्यवाद.”

ट्रंप ने घरेलू उत्पादों पर भी भारी टैरिफ की घोषणा की, जिसमें आयातित किचन कैबिनेट्स और कुछ प्रकार के फर्नीचर शामिल हैं.

ट्रंप ने लिखा, “1 अक्टूबर 2025 से हम सभी किचन कैबिनेट्स, बाथरूम वेनिटीज और संबंधित उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाएंगे. साथ ही, हम अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर पर 30% टैरिफ लगाएंगे.”


यह भी पढ़ें: भारत के कमर्शियल ट्रिब्यूनल्स में सुधार की जरूरत क्यों है—कम डोमेन एक्सपर्टीज़ वाले जज और सरकारी दबाव


 

share & View comments