scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमविदेशट्रंप और मोदी मजबूत व्यक्तित्व वाले, दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ किया: माइक पेंस

ट्रंप और मोदी मजबूत व्यक्तित्व वाले, दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ किया: माइक पेंस

पेंस ने कहा, 'जब आप भारत और अमेरिका के बारे में सोचते हैं, तो आप दुनिया की दो सबसे मजबूत लोकतंत्रों और साझा मूल्यों के बारे में सोचते हैं.'

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत व्यक्तित्व का धनी बताया और दोनों शीर्ष नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने का श्रेय दिया.

गैर लाभकारी संगठन, अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदार मंच की ओर से अमेरिका-भारत पर आयोजित डिजिटल कार्यक्रम में पेंस ने कहा, ‘जब आप भारत और अमेरिका के बारे में सोचते हैं, तो आप दुनिया की दो सबसे मजबूत लोकतंत्रों और साझा मूल्यों के बारे में सोचते हैं.’


य़ह भी पढ़ें: ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री को बताया ‘महानतम,’ शिंजो आबे ने पीएम मोदी को ट्वीट कर कहा, ‘शुक्रिया’


उन्होंने द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी तथा राष्ट्रपति ट्रंप को देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध इतने मजबूत कभी नहीं थे, लेकिन सर्वश्रेष्ठ दौर आने बाकी है.

पेंस ने कहा, ‘ भारत और अमेरिका के इतने मजबूत संबंध राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बने रिश्ते का नतीजा है. वे दोनों मजबूत व्यक्तित्व वाली शख्सियत हैं. लोग जानते हैं कि वे कहां खड़े हैं. उनकी बड़ी आकांक्षाएं हैं.’

share & View comments