scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमविदेश'ट्रूडो एक शर्मिंदगी की बात हैं, पीएम बनूंगा तो भारत के साथ रिश्ते सुधारूंगा' - कनाडा के विपक्षी नेता

‘ट्रूडो एक शर्मिंदगी की बात हैं, पीएम बनूंगा तो भारत के साथ रिश्ते सुधारूंगा’ – कनाडा के विपक्षी नेता

नमस्ते रेडियो टोरंटो के साथ एक इंटरव्यू में, कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख पियरे पोइलिवरे ने कहा कि जस्टिन ट्रूडो भारत के साथ खराब संबंधों की 'लागत के लायक नहीं' हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय राजनयिकों और उनके देश में हिंदू मंदिरों पर दिखाई गई आक्रामकता को “पूरी तरह से अस्वीकार्य” बताते हुए कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे ने सत्ता में आने पर भारत के साथ संबंधों को सुधारने की कसम खाई है और उन्होंने वैश्विक मंच पर ओटावा की प्रतिष्ठा को “चिथड़े” करने के लिए प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो की आलोचना की है.

नमस्ते रेडियो टोरंटो के साथ एक इंटरव्यू में, पोइलिवरे ने इस बात पर जोर दिया कि, आठ साल बाद, भारत के साथ खराब संबंधों के संबंध में ‘जस्टिन ट्रूडो इस कीमत के लायक नहीं हैं.’

कंजर्वेटिव पार्टी प्रमुख ने कहा कि ट्रूडो की “अक्षमता” और “गैर-पेशेवर” व्यवहार के कारण ओटावा भारत सहित दुनिया की “लगभग” हर प्रमुख शक्ति के साथ विवाद में है.

कनाडा में हिंदू मंदिरों को तोड़े जाने की खबरों के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हिंदू मंदिरों की संपत्ति या लोगों पर हमला करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अन्य जगहों की तरह ही आपराधिक आरोप लगाए जाने चाहिए.”

पोइलिवरे ने कहा,“हमें भारत सरकार के साथ पेशेवर रिश्ते की ज़रूरत है. भारत पृथ्वी पर सबसे बड़ा लोकतंत्र है. और हमारी असहमति होना और एक-दूसरे को जवाबदेह ठहराना ठीक है, लेकिन हमें एक पेशेवर संबंध रखना होगा, और जब मैं इस देश का प्रधान मंत्री बनूंगा तो मैं इसे बहाल करूंगा.”

18 सितंबर को, ट्रूडो ने दावा किया कि उनकी सरकार “भारत सरकार के एजेंटों और एक कनाडाई नागरिक, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों” की जांच कर रही थी और ओटावा में तैनात एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया था.

भारत ने ट्रूडो के आरोपों को “बेतुका और प्रेरित” बताते हुए खारिज कर दिया, और नई दिल्ली में उच्चायोग में तैनात कनाडाई खुफिया प्रमुख को निष्कासित कर दिया.

जैसा कि दिप्रिंट ने पहले रिपोर्ट किया था, भारत सरकार द्वारा राजनयिक उपस्थिति में ‘समानता’ की मांग के बाद कनाडा ने 19 अक्टूबर को भारत से 41 राजनयिकों को वापस ले लिया.

कनाडा ने भारत पर वियना कन्वेंशन सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया – नई दिल्ली ने इस आरोप से इनकार किया.

रविवार को, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि कैसे कनाडा में भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा को बार-बार खतरे में डाला गया और वियना कन्वेंशन के “सबसे बुनियादी पहलू” के रूप में, इसे ओटावा में चुनौती दी गई है.

पोइलिवरे की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब जयशंकर ने इस बात पर रोशनी डाली कि द्विपक्षीय संबंध “कठिन” दौर से गुजर रहे हैं और यह “कनाडाई राजनीति के एक निश्चित खंड” की समस्याओं से उत्पन्न हुआ है.

जयशंकर ने ट्रूडो या कनाडा की लिबरल पार्टी का नाम लिए बिना कहा, “मुझे उसपर तीन टिप्पणियां करने दीजिए. ये रिश्ता इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहा है लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि हमारी समस्याएं कनाडा की राजनीति के एक निश्चित वर्ग और उससे जुड़ी नीतियों के साथ हैं. इसलिए, मैं चाहता हूं कि लोग एक तरह से मुद्दे की गंभीरता को समझें.”


यह भी पढ़ें: अखिलेश को ‘भविष्य का PM’ बताने वाले लखनऊ में लगे पोस्टर्स, तेजस्वी यादव बोले- यह कोई मुद्दा नहीं


‘ट्रूडो एक शर्मिंदगी हैं’

पोइलिवरे ने अपने साक्षात्कार में बताया कि ट्रूडो की नीतियों ने वैश्विक मंच पर कनाडा की प्रतिष्ठा को “खतरनाक” कर दिया है और तीन देशों का नाम लिया है जहां प्रधान मंत्री की विदेश नीति विफल रही है.

पोइलिवरे ने कहा,“बीजिंग हमारे देश में हस्तक्षेप कर रहा है, हमारे लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए कनाडा में खुलेआम पुलिस स्टेशन चला रहा है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में जस्टिन ट्रूडो को हंसी का पात्र माना जाता है. राष्ट्रपति बिडेन ट्रूडो के चारों ओर घूम रहे हैं और उनके साथ एक डोरमैट की तरह व्यवहार कर रहे हैं और उन्हें एक चिथड़े की गुड़िया की तरह थप्पड़ मार रहे हैं.”

“हर दिन, हर तरह से, जस्टिन ट्रूडो एक शर्मिंदगी है. वह कनाडा और सभी कनाडाई लोगों के लिए शर्मिंदगी की बात हैं और हम उन्हें प्रधान मंत्री के रूप में नहीं रख सकते.”

विपक्षी नेता ने कनाडा में हिंदुओं और हिंदू पूजा स्थलों के खिलाफ हमलों की भी निंदा की. उन्होंने कहा, “ठीक है, रूढ़िवादी आस्था, परिवार और स्वतंत्रता के हिंदू मूल्यों को साझा करते हैं। स्वतंत्रता में भय या तोड़फोड़ के बिना पूजा करने की क्षमता शामिल है. और मैं हिंदू मंदिरों पर सभी हमलों, हिंदू नेताओं के खिलाफ धमकियों की कड़ी निंदा करता हूं.”

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘कुछ लोग देश की प्रगति के सामने खड़े हैं’, दशहरे पर पर बोले मोहन भागवत- दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा


 

share & View comments