scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमराजनीतिअखिलेश को 'भविष्य का PM' बताने वाले लखनऊ में लगे पोस्टर्स, तेजस्वी यादव बोले- यह कोई मुद्दा नहीं

अखिलेश को ‘भविष्य का PM’ बताने वाले लखनऊ में लगे पोस्टर्स, तेजस्वी यादव बोले- यह कोई मुद्दा नहीं

अखिलेश की समाजवादी पार्टी 'इंडिया' गठबंधन में शामिल है. गठबंधन ने अभी तक किसी को अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार नहीं घोषित किया है. 

Text Size:

लखनऊ : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को ‘भविष्य का प्रधानमंत्री’ बताते हुए लखनऊ में पार्टी के मुख्यालय के बाहर कई सारे पोस्टर्स लगाए गए हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है.

गौरतलब है कि अखिलेश की समाजवादी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल है. गठबंधन ने अभी तक किसी को अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार नहीं घोषित किया है.

एसपी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने लखनऊ में कहा, “अखिलेश यादव का जन्मदिन की 1 जुलाई को होता है, लेकिन समाजवादी पार्टी के लिए अपना प्यार और लगाव जाहिर करने के लिए उनका जन्मदिन कई बार मनाते हैं. आज, कुछ पार्टी नेता और कार्यकर्ता उनका जन्मदिन मना रहे है.”

उन्होंने कहा, “पार्टी के कार्यकर्ता प्रार्थना कर रहे हैं कि अखिलेश यादव देश के प्रधानमंत्री बनें और लोगों की सेवा करें…”

अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है. इंडिया गठबंधन 28 पार्टियों का गठबंधन है, जो 2024 चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने के लिए बना है. गठबंधन ने, हालांकि प्रधानमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पोस्टर्स को लेकर यूपी सरकार के बीजेपी नेता दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि दिन में सपने देखने से किसी को, कोई नहीं रोक सकता.

दानिश अंसारी ने कहा, “एक कहावत है, ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’. कोई भी किसी को दिन में सपने देखने से नहीं रोक सकता. लेकिन किसी भी व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार सपने देखना चाहिए. पीएम के नेतृत्व में, हमारा देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. देश के लोग पीएम मोदी पर भरोसा करते हैं और देश निश्चित रूप से तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर चुनेगा.”

इस बीच, उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई के प्रमुख अजय राय द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी को, सबसे पुरानी पार्टी के पक्ष में मध्य प्रदेश से हटने के लिए कहने पर इंडिया गठबंधन के भीतर तनाव पैदा हो गया है.

इसके जवाब में, एसपी प्रमुख ने आरोप लगाया था कि “कुछ कांग्रेस नेता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हैं”, उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें पता होता कि “कांग्रेस उन्हें धोखा देगी” तो उन्होंने इस सबसे पुरानी पार्टी पर भरोसा नहीं किया होता.”

उन्होंने आगे कहा कि वह इस तथ्य से अनजान थे कि भाजपा को हराने के लिए इंडिया ब्लॉक का गठन केवल राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है और गठबंधन सहयोगी राज्य स्तर पर एक साथ नहीं लड़ रहे हैं.

हालांकि अभी ताजा बयान में अखिलेश ने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के खिलाफ किसी तरह की बयानबाजी से बचने को कहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सीनियर नेता का मैसेज उन्हें आया है, जिसके बाद विवाद शांत हो गया है.

वहीं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “…यह कोई मुद्दा नहीं है.”


यह भी पढ़ें : क्या शी के ‘प्रिय मित्र’ पुतिन चीन का आर्थिक नुकसान रोकने में मदद करेंगे? BRI के 10 साल पर उभरे सवाल


 

share & View comments