scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमविदेशईरान की विशेष कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में मौत

ईरान की विशेष कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में मौत

इराकी सुरक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इराकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए.'

Text Size:

बगदाद : ईरान समर्थक भीड़ द्वारा अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई.

इराकी सुरक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इराकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए.’

बयान में बताया गया कि दो कारों में विस्फोट हुआ. एक सुरक्षा अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि इस दौरान आठ लोगों की मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान ईरान की विशेष कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान समर्थित मिलिशिया पॉपुलर मॉबेलाइजेशन फोर्स के कमांडर अबू महदी अल-मुंहदिस भी मारे गए.

अमेरिकी मीडिया के अनुसार पेंटागन के अधिकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के आदेश पर ईरान के वरिष्ठ कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने की पुष्टि की.

share & View comments