बगदाद : ईरान समर्थक भीड़ द्वारा अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई.
इराकी सुरक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इराकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए.’
बयान में बताया गया कि दो कारों में विस्फोट हुआ. एक सुरक्षा अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि इस दौरान आठ लोगों की मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान ईरान की विशेष कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान समर्थित मिलिशिया पॉपुलर मॉबेलाइजेशन फोर्स के कमांडर अबू महदी अल-मुंहदिस भी मारे गए.
Pentagon officials confirm, on orders of the US President, the killing of Iran's most senior commander Qassem Suleimani: US Media https://t.co/qGiAn8yf9s pic.twitter.com/EevpfYMsIQ
— ANI (@ANI) January 3, 2020
अमेरिकी मीडिया के अनुसार पेंटागन के अधिकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के आदेश पर ईरान के वरिष्ठ कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने की पुष्टि की.