scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमविदेशUS कैपिटल हिंसा से पहले ट्विटर से कहा था, आपका मंच तख्तापलट की साजिश में मदद कर रहा है: प्रिंस हैरी

US कैपिटल हिंसा से पहले ट्विटर से कहा था, आपका मंच तख्तापलट की साजिश में मदद कर रहा है: प्रिंस हैरी

डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के यूएस कैपिटल पर उमड़ने के साथ गलत और उकसाने वाली सूचना को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाने के लिए सोशल मीडिया साइटों की आलोचना हुई थी.

Text Size:

लंदन: ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने कहा है कि उन्होंने छह जनवरी को हुई यूएस कैपिटल हिंसा से पहले ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को यह चेतावनी दी थी कि अमेरिका की राजधानी में अशांति पैदा करने के लिए सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल किया जा रहा है.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भ्रामक सूचना के विषय पर एक ऑनलाइन परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए हैरी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने ईमेल के जरिए ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे को हिंसा से पहले अपनी चिंताओं के बारे में बताया था.

हैरी ने री:वायर्ड टेक फोरम में कहा, ‘जैक और मैं छह जनवरी से पहले एक दूसरे को ईमेल भेज रहे थे जिसमें मैंने उन्हें चेतावनी दी थी कि उनका मंच एक तख्तापलट की साजिश में मदद कर रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘यह ईमेल घटना के एक दिन पहले भेजा गया था और उसके बाद यह घटना हुई और इसके बाद से मैंने उनसे कुछ नहीं सुना.’


यह भी पढ़ें: प्रिंस विलियम और हैरी ने डायना के ‘चालाकी’ भरे इंटरव्यू को लेकर BBC की निंदा की


जाहिर है कि डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के यूएस कैपिटल पर उमड़ने के साथ गलत सूचना और उकसाने वाली सामग्री को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने को लेकर सोशल मीडिया साइटों को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी पर आम तौर पर लोक सुरक्षा से अधिक मुनाफा कमाने पर जोर देने का आरोप लगता रहा है.

हैरी ने फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया साइटों पर भी कोविड और जलवायु परविर्तन पर गलत सूचना से अरबों लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

उन्होंने यूट्यूब पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कोविड के बारे में भ्रामक जानकारी फैला रहे कई वीडियो उस पर डाल दिए गए, जबकि वे साइट की अपनी खुद की नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘इससे प्रदर्शित होता है कि इसे रोका जा सकता था लेकिन उन्होंने रोकना नहीं चाहा क्योंकि इससे उन पर असर पड़ता.’


यह भी पढ़ें: हैरी-मेगन के इंटरव्यू पर बकिंघम पैलेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा नस्लवाद के मुद्दे चिंतित करने वाले


 

share & View comments