scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमविदेशमहाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बाघ की खाल बरामद, दो लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बाघ की खाल बरामद, दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

(फोटो के साथ)

गढ़चिरौली, 30 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बाघ की एक खाल जब्त करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाघ की खाल की तस्करी की आशंका के बारे में प्राप्त एक गुप्त सूचना के आधार पर गढ़चिरौली जिले और पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के वन प्रभागों की टीम ने बुधवार सुबह एक संयुक्त अभियान चलाया।

भामरागढ़ के सहायक वन संरक्षक अशोक पवार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक वन प्रभागों की संयुक्त टीम ने यहां एट्टापल्ली-जीवनगट्टा रोड पर दो व्यक्तियों से बाघ की खाल जब्त की।

विज्ञप्ति के मुताबिक दोनों आरोपियों की उम्र 30 और 37 साल है और दोनों गढ़चिरौली जिले के ही रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments