(के जे एम वर्मा)
बीजिंग,21 मार्च (भाषा) चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगशी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उस पर कोई भी विदेशी नागरिक सवार नहीं था। इस विमान में कुल 132लोग थे।
आधिकारिक मीडिया ने यह जानकारी दी।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का ‘बोइंग 737’ विमान तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के पहाड़ी इलाके में आग लग गई। विमान कुनमिंग से गुआनझो जा रहा था।
सरकारी सीजीटीएन-टीवी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चीन मीडिया समूह (सीएमजी) ने ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस’ से प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 737 विमान में कोई विदेशी यात्री नहीं था। कंपनी ने सीएमजी से कहा कि वह और पुष्टि करेगी।
सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना’ (चीन का नागरिक उड्डययन विभाग) की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के अनुसार, विमान में सवार 132 लोगों में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे।
भाषा
शोभना नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.