(योषिता सिंह)
न्यूयॉर्क, 12 नवंबर (भाषा) महाकुंभ 2025 के वृत्तांत, अमेरिका में भारतीयों के उत्थान तथा राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार की फाइनलिस्ट मेघा मजूमदार और प्रसिद्ध लेखकों अमिश त्रिपाठी व देवदत्त पटनायक की कृतियां इस वर्ष के एक प्रमुख साहित्यिक महोत्सव के केंद्र में होंगी, जो विश्व साहित्य में भारतीय लेखनी का उत्सव मनाएगा।
‘इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल’ (आईएएसी) द्वारा आयोजित आईएएसी साहित्यिक महोत्सव 2025 का आयोजन 15-16 नवंबर को होगा। इस दो दिवसीय समारोह में दुनिया भर के प्रतिष्ठित लेखक, विचारक और कहानीकार एकत्र होंगे ताकि दक्षिण एशिया की समृद्ध साहित्यिक और सांस्कृतिक परंपरा- पौराणिकता से आधुनिक पहचान, नवाचार और वैश्विक नागरिकता तक पर चर्चा कर सकें।
महोत्सव की निदेशक प्रीति उर्स ने कहा, ‘‘भारतीय साहित्य सीमाओं और पीढ़ियों के पार जाकर वैश्विक कल्पना को पुनर्परिभाषित कर रहा है। यह महोत्सव उन जीवंत और प्रश्नाकुल आवाज़ों का संगम है जो हमें याद दिलाती हैं कि साहित्य केवल कला नहीं, बल्कि समझ की संरचना भी है।’’
इस वर्ष के कार्यक्रम में महाकुंभ से लेकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तक, भारतीय व्यंजनों की कहानियों से लेकर अमेरिका में भारतीयों के सामाजिक और आर्थिक उदय तक विविध चर्चाएं होंगी।
महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु का सत्र शामिल है। सद्गुरु इस अवसर पर विचारक याकूब मैथ्यू की पुस्तक ‘‘सीकिंग द इनफाइनाइट : महाकुंभ 2025’’ का भी विमोचन करेंगे। यह पुस्तक मैथ्यू और उनकी पत्नी शिल्पा की महाकुंभ यात्रा का वर्णन करती है।
मेघा मजूमदार अपनी नई कृति ‘‘ए गार्जियन एंड ए थीफ’’ पर चर्चा करेंगी, जो 2025 राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार की फाइनलिस्ट है और ओप्रा विनफ्रे के बुक क्लब की अक्टूबर के लिए चयनित पुस्तक भी रही है।
आईएएसी साहित्यिक महोत्सव न्यूयॉर्क में भारतीय साहित्य का प्रमुख मंच है, जो विविधता, संवाद और भारतीय उत्कृष्टता को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देता है।
भाषा गोला रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
