scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमविदेशअफगानिस्तान को 50,000 टन गेहूं की खेप भेजने की प्रक्रिया अगले हफ्ते होने वाली है शुरू

अफगानिस्तान को 50,000 टन गेहूं की खेप भेजने की प्रक्रिया अगले हफ्ते होने वाली है शुरू

Text Size:

इस्लामाबाद, दो फरवरी (भाषा) युद्ध से जर्जर हो चुके अफगानिस्तान के लोगों के लिये पाकिस्तान के रास्ते भारत द्वारा 50 हजार टन गेहूं की खेप भेजने की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है और एक महीने के भीतर इसकी आपूर्ति हो जाएगी।

भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंडज़ाय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

फरीद ममुंडज़ाय ने अफगानिस्तान के लिए विकास सहायता के रूप में भारत के 2022-23 के बजट में 200 करोड़ रुपये के आवंटन का भी स्वागत किया और कहा कि यह ‘कठिन समय’ में अफगानिस्तान के लोगों का समर्थन करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा, ‘भारत ने हमेशा अफगानिस्तान के लोगों के लिए जो सद्भावना और उदारता दिखाई है, उसे प्रदर्शित करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।’

अफगानिस्तान के राजदूत ने कहा कि गेहूं की आपूर्ति 10 से 12 फरवरी के बीच शुरू होने की उम्मीद है।

अफगानिस्तान के दूतावास में एक कार्यक्रम के इतर राजदूत ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत अगले एक या दो सप्ताह में 50,000 टन गेहूं की आपूर्ति करने जा रहा है और यह आपूर्ति एक महीने में पूरी हो जाएगी।’

अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए भारत ने मंगलवार को चाबहार बंदरगाह परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित करने के अलावा अफगानिस्तान को विकास सहायता के रूप में 200 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments