scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशयूक्रेन पर रूस के हमले की घटना ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की बुनियाद को अस्थिर कर दिया- जापानी प्रधानमंत्री

यूक्रेन पर रूस के हमले की घटना ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की बुनियाद को अस्थिर कर दिया- जापानी प्रधानमंत्री

चारों देश कोविड पर निरंतर सहयोग पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के मुद्दे पर भी वार्ता की.

Text Size:

नई दिल्ली: मंगलवार को जापान के टोक्यो में क्वाड लीडर्स समिट का आयोजन किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज और जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने क्वाड लीडर्स समिट का आयोजन किया. इसके बाद उन्होंने क्वाड फैलोशिप के लिए भी आवेदन खोले.

इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले की घटना ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के आधार को अस्थिर कर दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के प्रेसिडेंट बाइडन, पीएम मोदी और पीएम अल्बनीज की भागीदारी के साथ, हम टोक्यो के 4 नेताओं द्वारा पूरी दुनिया को प्रतिबद्धता का एक शक्तिशाली संदेश भेजने में सक्षम हैं.

किशिदा ने कहा, ‘हम चारों ने प्रतिबद्ध किया कि किसी भी क्षेत्र में, खासतौर से इंडो पैसिफिक में बल से यथास्थिति को एकतरफा बदलने की अनुमति कभी नहीं दी जाएगी और यह कि एक स्वतंत्र और खुला इंडो पैसिफिक आज और भी अधिक प्रासंगिक है.’

भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता को बढ़ावा देने के मकसद से क्वाड पहल पर प्रगति पर मंगलवार को नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के साथ विकास के बारे में चर्चा की.

क्वाड के सहयोग प्रयासों में जलवायु पर एक साथ काम करना शामिल है. क्वाड का इन्फ्रास्ट्रक्चर कोऑर्डिनेशन ग्रुप इस क्षेत्र में स्थायी और मांग-संचालित बुनियादी ढांचे का समर्थन करने पर विचार-विमर्श कर रहा है जिससे क्षेत्र के देशों पर अस्थिर ऋण का बोझ न पड़े.

चारों देश कोविड पर निरंतर सहयोग पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के मुद्दे पर भी वार्ता की.


यह भी पढ़ें: कोविड के दौरान हर 30 घंटे में बना एक नया अरबपति, 2022 में गरीबी की गर्त में जा सकते हैं लाखों लोग


share & View comments