scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमविदेश'मिसाइल' नहीं बल्कि हाइपरसोनिक 'वाहन' का परीक्षण किया: चीन

‘मिसाइल’ नहीं बल्कि हाइपरसोनिक ‘वाहन’ का परीक्षण किया: चीन

एक प्रमुख ब्रिटिश समाचार पत्र ने अपनी खबर में दावा किया था कि चीन ने उन्नत अंतरिक्ष क्षमता वाली एक हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है.

Text Size:

बीजिंग: चीन ने सोमवार को कहा कि उसने एक हाइपरसोनिक ‘वाहन’ (व्हीकल) का परीक्षण किया है, न कि परमाणु-सक्षम हाइपरसोनिक ‘मिसाइल’ का.

एक प्रमुख ब्रिटिश समाचार पत्र ने अपनी खबर में दावा किया था कि चीन ने उन्नत अंतरिक्ष क्षमता वाली एक हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है.

समाचार पत्र ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की रविवार की खबर के मुताबिक, चीन ने अगस्त में एक परमाणु-सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया, जिसने अपने लक्ष्य की ओर उतरने से पहले पृथ्वी का चक्कर लगाया. इसमें कहा गया कि इस परीक्षण से अमेरिकी खुफिया एजेंसियां भी हैरान हो गई.

खबर के अनुसार, चीनी सेना ने एक रॉकेट को प्रक्षेपित किया, जिसमें एक हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन था. तीन लोगों द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के अनुसार, मिसाइल लगभग 24 मील दूरी के अंतर से अपने लक्ष्य को भेदने में चूक गई.

इस खबर पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक हाइपरसोनिक वाहन का परीक्षण किया गया था. उन्होंने कहा, ‘यह मिसाइल नहीं बल्कि एक वाहन है.’

उन्होंने कहा, ‘जैसा कि हम इस परीक्षण को समझते हैं, यह वाहन की तकनीक के बार-बार उपयोग को सत्यापित करने के लिए केवल एक नियमित अंतरिक्ष वाहन परीक्षण है.’ उन्होंने कहा, ‘यह लागत को कम करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और मानवता के लिए, अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए एक किफायती और सस्ता साधन भी प्रदान कर सकता है.’


यह भी पढ़ें: बंद दरवाजे, जगह-जगह जमी काई और झाड़ियां: कैसे कोविड ने महाराष्ट्र के पहले औद्योगिक क्षेत्र को प्रभावित किया


 

share & View comments