scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमविदेशसूडानी सेना अपदस्थ प्रधानमंत्री को दोबारा सत्ता में बैठाने के लिए सहमत: अधिकारी

सूडानी सेना अपदस्थ प्रधानमंत्री को दोबारा सत्ता में बैठाने के लिए सहमत: अधिकारी

तख्तापलट के बाद सेना ने सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए ‘सॉवरिन काउंसिल’ का गठन किया है और इस काउंसिल के अध्यक्ष तख्तापलट करने वाले जनरल अब्देल फतेह बुरहान हैं.

Text Size:

काहिरा: सूडान के सैन्य अधिकारियों और नेताओं के बीच प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक को पद पर बहाल करने की सहमति बन गई है. पिछले महीने देश में सैन्य तख्तापलट हुआ था और हमदोक को अपदस्थ कर सेना ने सत्ता अपने हाथ में ले ली थी.

रविवार को सेना और सरकारी अधिकारियों ने कहा कि 25 अक्टूबर को सैन्य तख्तापलट के बाद जिन सरकारी अधिकारियों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया था उन्हें भी सेना और राजनीतिक दलों के बीच हुए समझौते के तहत रिहा किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि हमदोक एक स्वतंत्र ‘टेक्नोक्रेटिक कैबिनेट’ के मुखिया होंगे. उन्होंने कहा कि इस समझौते को तैयार करने में संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और अन्य ने ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभाई है.

अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि इस समझौते के संबंध में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

तख्तापलट के बाद सेना ने सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए ‘सॉवरिन काउंसिल’ का गठन किया है और इस काउंसिल के अध्यक्ष तख्तापलट करने वाले जनरल अब्देल फतेह बुरहान हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अधिकारियों ने बताया कि इस काउंसिल की आज शाम के वक्त एक बैठक होगी और उसके बाद ही समझौते के बारे में कोई घोषणा की जाएगी.


यह भी पढ़ें: सूडान में तख्ता पलट के बाद 100 से ज्यादा लोकतंत्र समर्थकों को सुरक्षा बलों ने किया गिरफ्तार


 

share & View comments