scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमविदेशश्रीलंका के नये मंत्रिमंडल के सदस्य सोमवार को लेंगे शपथ

श्रीलंका के नये मंत्रिमंडल के सदस्य सोमवार को लेंगे शपथ

Text Size:

कोलंबो, 17 नवंबर (भाषा) श्रीलंका के नये मंत्रिमंडल के सदस्यों को सोमवार को राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके की उपस्थिति में शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रपति के मीडिया कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

दिसानायके के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) ने बृहस्पतिवार को हुए संसदीय चुनावों में दो तिहाई बहुमत हासिल करके जीत हासिल की। ​​इसने तमिल अल्पसंख्यकों के गढ़ जाफना निर्वाचन क्षेत्र में भी अपना दबदबा कायम किया।

राष्ट्रपति के मीडिया प्रभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘सरकार के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण सोमवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे राष्ट्रपति सचिवालय में राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके की उपस्थिति में होगा।’

दसवीं संसद का पहला सत्र 21 नवंबर को आयोजित होने वाला है।

संविधान के अनुच्छेद 46 के अनुसार, कैबिनेट मंत्रियों की कुल संख्या 30 तक सीमित है। उप-मंत्रियों की संख्या कुल मिलाकर 40 से अधिक नहीं हो सकती।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments