scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमविदेशश्रीलंका: सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी मुख्य विपक्षी पार्टी

श्रीलंका: सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी मुख्य विपक्षी पार्टी

Text Size:

कोलंबो, आठ अप्रैल (भाषा) श्रीलंका की मुख्य विपक्षी पार्टी एसजेबी ने शुक्रवार को घोषणा की कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की सरकार सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रही जनता की चिंताओं को दूर करने के लिए कदम उठाने में यदि विफल रहती है तो वह उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।

एसजेबी ने यह भी कहा कि यदि राजपक्षे लोगों की चिंताओं को दूर करने में विफल रहते हैं तो वह उनके खिलाफ महाभियोग भी लाने को तैयार है।

ऐसे में जब राष्ट्रपति और पूरे राजपक्षे परिवार के सरकार से इस्तीफे की मांग को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं, विपक्षी नेता साजित प्रेमदासा ने साथ ही यह कहते हुए देश में राष्ट्रपति शासन प्रणाली को समाप्त करने का आह्वान किया कि सत्ता कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के बीच विभाजित होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में सत्ता प्रमुख राष्ट्रपति होता है।

समागी जन बालवेगया (एसजेबी) के नेता ने संसद में कहा, ‘‘सरकार को राजपक्षे के पद छोड़ने की जनता की मांग पर ध्यान देना चाहिए, नहीं तो हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे।’’

मीडिया की खबरों के मुताबिक, एसजेबी ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए सांसदों से हस्ताक्षर लेने शुरू कर दिए हैं।

राजपक्षे ने इससे पहले एकता सरकार बनाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन मुख्य विपक्षी दल समागी जन बालवेगया (एसजेबी) ने इस विचार को खारिज कर दिया।

प्रेमदासा ने कहा कि वह राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति के रूप में बने रहने के साथ एक अंतरिम सरकार के लिए सहमत नहीं हो सकते। एसजेबी ने कहा कि वह राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने को भी तैयार है। उन्होंने श्रीलंका में आर्थिक संकट को दूर करने के लिए एसजेबी की ओर से संसद में प्रस्ताव भी प्रस्तुत किये।

विपक्ष राष्ट्रपति और पूरे राजपक्षे परिवार के इस्तीफे की मांग को लेकर पूरे द्वीपीय देश में जारी सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन के समर्थन में है।

विपक्षी जेवीपी सांसद विजेता हेरात ने कहा कि अगर राजपक्षे इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें राष्ट्रपति पद से हटाने के लिए महाभियोग प्रस्ताव लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं हैं तो हम उन पर महाभियोग चलाने और उन्हें हटाने के लिए तैयार रहें।’’

संकट के समाधान और आर्थिक कुप्रबंधन पर राजपक्षे से इस्तीफा देने की मांग को लेकर सभी क्षेत्रों के हजारों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। राजपक्षे ने पद छोड़ने की मांग को मानने से इनकार किया है। हालांकि उनके अपने गठबंधन के सदस्य इस सप्ताह सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल हुए, सत्तारूढ पार्टी के सांसदों ने संभावित हिंसा से बचने के लिए एक अंतरिम सरकार की नियुक्ति का आह्वान किया है।

आर्थिक संकट से कैसे निपटा जाए, इस पर तीन दिनों की बहस में संसद आम सहमति तक पहुंचने में विफल रही है।

राष्ट्रपति और उनके बड़े भाई एवं देश के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे अभी भी सत्ता पर काबिज हैं, बावजूद इसके कि उनका परिवार जनता के गुस्से के केंद्र में है। परिवार के पांच अन्य सदस्य जो जनप्रतिधि हैं उनमें तुलसी राजपक्षे, सिंचाई मंत्री चमल राजपक्षे और एक अन्य रिश्तेदार एवं खेल मंत्री नमल राजपक्षे शामिल हैं।

सरकारी वक्ताओं ने सत्तारूढ़ परिवार का बचाव करते हुए कहा कि राष्ट्रपति को इस्तीफा देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि विरोध प्रदर्शन ‘‘अतिरिक्त संवैधानिक उद्देश्यों’’ को प्राप्त करने के लिए हैं।

इस बीच, नव-नियुक्त वित्त मंत्री अली साबरी, जिन्होंने अपनी नियुक्ति के 24 घंटों के भीतर पद से इस्तीफा दे दिया, पद पर लौट आए और वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में सरकार की वार्ता टीम का नेतृत्व करेंगे। द्वीपीय देश वर्तमान समय में विदेशी भंडार की अभूतपूर्व कमी से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है।

पूर्व न्याय मंत्री साबरी ने संसद को बताया कि उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था ताकि किसी और को पद स्वीकार करने के लिए जगह मिल सके। उन्होंने कहा कि हालांकि, चूंकि कोई भी इस पद को स्वीकार करने के लिए आगे नहीं आया, इसलिए उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में बने रहने का फैसला किया। साबरी ने संसद को बताया, ‘अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए जरूरी काम करने के लिए मैं वित्त मंत्री के पद पर रहूंगा।’’

राष्ट्रपति राजपक्षे ने अपने छोटे भाई बासिल राजपक्षे को बर्खास्त करने के बाद 4 अप्रैल को साबरी को वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया था।

हालांकि, साबरी ने कथित आर्थिक कुप्रबंधन को लेकर सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच 24 घंटे के भीतर राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति राजपक्षे ने साबरी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था।

सरकार ने राजपक्षे के विपक्ष के साथ एकता मंत्रिमंडल बनाने के प्रयास को सुविधाजनक बनाने के लिए मंत्रिमंडल के 24 सदस्यों के नामों के साथ एक राजपत्र जारी किया था, जिन्होंने पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया था। हालांकि सभी विपक्षी दलों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।

श्रीलंका 11 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ बातचीत शुरू करने वाला है। इस बातचीत से संभावित राहत मिलेगी, जिसमें विदेशी ऋण के पुनर्गठन को लेकर सहायता भी शामिल है।

यूरोपीय संघ के कोलंबो कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में द्वीपीय देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक आईएमएफ कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया। उसने कहा, ‘‘हम उस स्थिति की अत्यधिक तात्कालिकता पर जोर देते हैं, जिसके लिए अधिकारियों को श्रीलंकाई अर्थव्यवस्था को एक स्थायी रास्ते पर वापस लाने के लिए आवश्यक सुधारों पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ गहन चर्चा शुरू करने की आवश्यकता है।’’

विदेश मंत्री पेइरिस ने बुधवार को देश में मौजूद विदेशी राजनयिकों से कहा कि सरकार देश के संविधान के अनुरूप मौजूदा समस्याओं का समाधान मुहैया कराने को तैयार है।

विदेश मंत्रालय में बुधवार को राजनयिक कोर को जानकारी देते हुए, मंत्री पेइरिस ने कहा कि श्रीलंका सरकार लोगों की गंभीर कठिनाइयों और इसकी भयावहता से पूरी तरह अवगत है, जिसमें सबसे अधिक दबाव वाले मुद्दे बिजली कटौती, गैस की कमी, ईंधन और आवश्यक दवाएं शामिल हैं।

इस बीच, सार्वजनिक और अर्ध-सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों ने शुक्रवार को सरकार के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। सरकारी और अर्ध सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों द्वारा सांकेतिक हड़ताल के कारण देश भर में कई सरकारी संस्थान निष्क्रिय हो गए हैं।

श्रीलंका में इस महीने के अंत तक डीजल खत्म हो सकता है और विदेशी भंडार की अभूतपूर्व कमी के बीच ईंधन की खरीद के लिए भारत द्वारा दी गई 50 करोड़ अमेरिकी डालर की रिण सुविधा भी तेजी से समाप्त हो रही है।

अधिकारियों के अनुसार, श्रीलंका में ईंधन की खेप स्थिति की तात्कालिकता के कारण मार्च के अंत में आने लगी थी, हालांकि ये एक अप्रैल से शुरू होने वाली थी।

उन्होंने कहा कि तीन और भारतीय खेप 15, 18 और 23 अप्रैल को आने वाली हैं और यदि श्रीलंका सरकार भारत से और विस्तार की मांग नहीं करती तो यह सुविधा समाप्त हो जाएगी।

श्रीलंका मेडिकल एसोसिएशन (एसएलएमए) ने भी राष्ट्रपति राजपक्षे को विदेशी मुद्रा संबंधी आर्थिक संकट के कारण द्वीपीय देश में जरूरी दवाओं की कमी के बारे में चेतावनी दी है।

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments