कोलंबो: श्रीलंकाई नौसेना ने देश के जल क्षेत्र में कथित तौर पर घुसने के कारण इस सप्ताह गिरफ्तार किए गए सभी 54 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है.
भारतीय आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि 40 लोगों को शुक्रवार को रिहा किया गया था और शेष 14 मछुआरों को शनिवार सुबह रिहा कर दिया गया.
श्रीलंकाई नौसेना ने 24 मार्च को 54 मछुआरों को गिरफ्तार किया था. नौसेना के उनकी पांच नौकाएं भी जब्त की थीं.
कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने कहा कि वह इन मछुआरों को दूतावास संबंधी सहायता मुहैया करा रहा है.
उसने कहा कि मछुआरों के मामले से मानवीय तरीके से निपटे जाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: यह सिर्फ बंगाल का चुनाव नहीं है, ममता की जीत सेक्युलर देश के लिए सही दिशा तय करेगीः TMC नेता