नई दिल्ली: श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. संसद का सत्र सुबह दस बजे शुरू हो गया.
Voting for the Sri Lankan Presidential election underway in Colombo
General Secretary of the Tamil National People’s Front (TNFP), MP Selvarasa Gajendran has abstained from voting, reports Sri Lanka's NewsWire
(Source: Reuters) pic.twitter.com/JqMOrVpxVa
— ANI (@ANI) July 20, 2022
देश में अब तक के सबसे भीषण आर्थिक संकट से निपटने में सरकार की नाकामी के बाद लोगों के सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद देश छोड़कर भागे गोटबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव हो रहा है.
राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला तीन उम्मीदवारों के बीच है.
कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, डलास अल्हाप्पेरुमा और वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को मंगलवार को सांसदों द्वारा 20 जुलाई के राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के रूप में प्रस्तावित किया गया था.
एसएलपीपी के अध्यक्ष जी एल पीरिस ने मंगलवार को कहा था कि सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) पार्टी के अधिकतर सदस्य इससे अलग हुए गुट के नेता अल्हाप्पेरुमा को राष्ट्रपति पद के लिए और प्रमुख विपक्षी नेता सजित प्रेमदासा को प्रधानमंत्री पद के लिए चुने जाने के पक्ष में हैं.
गौतलब है कि, ‘श्रीलंका में विपक्ष नेता साजिथ प्रेमदास ने मंगलवार को कहा कि देश का अगला राष्ट्रपति चाहे जो भी बने लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी राजनीतिक दलों को श्रीलंका को आर्थिक संकट से बाहर निकलने में मदद करते रहना चाहिए.’
वही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘गेंद श्रीलंका और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पाले में है और वह आपस में चर्चा कर रहे हैं. उन्हें एक समझौते की जरूरत है, फिर हम (भारत) देखेंगे कि हम क्या सहायक भूमिका निभा सकते हैं.’