scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशस्पेसएक्स के विमान से 3 दिन तक ऑर्बिट की सैर कर धरती पर लौटे अंतरिक्ष पर्यटक

स्पेसएक्स के विमान से 3 दिन तक ऑर्बिट की सैर कर धरती पर लौटे अंतरिक्ष पर्यटक

आर्सीनॉक्स अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी हैं. वह किसी कृत्रिम अंग के साथ अंतरिक्ष में जाने वाली पहली शख्स भी हैं. उनके बाएं पैर में टाइटेनियम की रॉड लगी हुई है.

Text Size:

केप केनवरल (अमेरिका): स्पेसएक्स के एक निजी विमान से कक्षा (ऑर्बिट) के तीन दिन तक चक्कर लगाने के बाद चार अंतरिक्ष पर्यटक अपनी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी करके शनिवार को फ्लोरिडा तट पर अटलांटिक महासागर में उतरे.

उनका स्पेसएक्स अंतरिक्षयान (कैप्सूल) सूर्यास्त से कुछ देर पहले महासागर में उतरा. इस स्थान के पास से ही तीन दिन पहले वह कक्षा की सैर पर रवाना हुए थे. ऐसा पहली बार है जब कक्षा का चक्कर लगाने वाले अंतरिक्ष यान में मौजूद कोई भी व्यक्ति पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं था.

ये अंतरिक्ष पर्यटक यह दिखाना चाहते थे कि आम लोग भी अंतरिक्ष में जा सकते हैं और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने उन्हें अंतरिक्ष में भेजा.

स्पेसएक्स मिशन कंट्रोल ने कहा, ‘आपके अभियान ने दुनिया को यह दिखाया कि अंतरिक्ष हम सभी के लिए है.’ इस पर यात्रा के प्रायोजक जारेड इसाकमैन ने कहा, ‘यह हमारे लिए बेहद रोमांचक था…अभी यह बस शुरू हुआ है.’

स्पेसएक्स का पूरी तरह स्वचालित ड्रैगन कैप्सूल बुधवार रात को रवाना होने के बाद 585 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंच गया. 160 किलोमीटर बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से आगे निकलने के बाद यात्रियों ने कैप्सूल के सबसे ऊपर लगी खिड़की से पृथ्वी का नजारा देखा. पृथ्वी पर लौटने के बाद सभी यात्री स्वस्थ और खुश दिखे.

इस उड़ान का नेतृत्व 38 वर्षीय अरबपति जारेड इसाकमैन ने किया. वह ‘शिफ्ट4 पेमेंट्स इंक’ के कार्यकारी प्रबंधक हैं. उनके अलावा कैंसर से उबरी हेले आर्सीनॉक्स (29), स्वीपस्टेक विजेता क्रिस सेम्ब्रोस्की (42) और एरिज़ोना में एक सामुदायिक कॉलेज के शिक्षक सियान प्रॉक्टर (51) इस मिशन में शामिल थे.

आर्सीनॉक्स अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी हैं. वह किसी कृत्रिम अंग के साथ अंतरिक्ष में जाने वाली पहली शख्स भी हैं. उनके बाएं पैर में टाइटेनियम की रॉड लगी हुई है.


यह भी पढ़ें: हिंदूइज़्म को फिर से प्राप्त करने में मददगार साबित होगा डिस्मैन्टलिंग ग्लोबल सम्मेलन


 

share & View comments