शिलांग, 14 जनवरी (भाषा) मेघालय में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार शाम दावकी के निकट चार बांग्लादेशी नागरिकों और तीन भारतीय दलालों को पकड़ लिया।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे तभी बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रोक दिया।
अधिकारियों के अनुसार पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी नागरिकों ने कहा कि वे भारत में बसने की योजना बना रहे थे और उन्होंने तीन दलालों की मदद मांगी थी।
उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों पुलिस के हवाले कर दिया गया है और उन्हें आधिकारिक रूप से गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि आरोप है कि गिरोह भारत में अवैध रूप से प्रवेश कराने के लिए प्रति व्यक्ति 10,000 से 20,000 रुपये तक वसूल रहा था।
भाषा
जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.