scorecardresearch
Sunday, 27 July, 2025
होमविदेशसिंगापुर: गड्ढे में गिरी महिला को भारतीय ने बचाया

सिंगापुर: गड्ढे में गिरी महिला को भारतीय ने बचाया

Text Size:

सिंगापुर, 27 जुलाई (भाषा) सिंगापुर में सड़क पर बने गड्ढे में गिरी एक कार में सवार महिला को 46 वर्षीय भारतीय ‘फोरमैन’ ने कई अन्य श्रमिकों के साथ मिलकर बचाया। रविवार को स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी।

‘चैनल न्यूज एशिया’ की खबर के अनुसार, शनिवार को सिंगापुर के तांजोंग काटोंग रोड साउथ मार्ग पर यह गड्ढा बन गया था। सिंगापुर की सड़कों पर गड्ढे असमान्य घटना है।

खबर के मुताबिक महिला कार सहित जब गड्ढे में गिरी तब फोरमैन पिचाई उदययप्पन सुब्बैया पास में ही एक निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे।

‘चैनल न्यूज एशिया’ के अनुसार सुब्बैया ने कहा, ‘‘ मैं यह देखने के लिए झुका कि क्या कार में लोग हैं। मैंने देखा कि एक महिला कार से बाहर आ रही है।’’

सुब्बैया ने कहा, ‘‘मैंने तत्काल कहा कि हमें उसे बचाना होगा।’’

उन्होंने और अन्य कर्मचारियों ने रस्सी की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।

कुछ मजदूर महिला को बाहर निकालने के लिए गड्ढे में उतरना चाहते थे, लेकिन सुब्बैया ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी और रस्सी नीचे फेंकने को कहा।

खबर के अनुसार, ‘सिंकहोल’ शुरू में सूखा था, लेकिन बाद में उसमें पानी रिसने लगा।

सुब्बैया ने महिला को फोन दिया ताकि वह अपनी बेटी को फोन कर सके।

बाद में सिंगापुर के नागरिक सुरक्षा बल (एससीडीएफ) महिला को अस्पताल ले गया।

एससीडीएफ ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘हम श्रमिकों से संपर्क करेंगे और उनकी बहादुरी तथा जीवन बचाने में त्वरित कार्रवाई के लिए उन्हें सम्मानित करेंगे।’’

भाषा

राजकुमार धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments