scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशट्विटर पर एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद शोंडा राइम्स ने कहा, साइट का इ्स्तेमाल नहीं करूंगी

ट्विटर पर एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद शोंडा राइम्स ने कहा, साइट का इ्स्तेमाल नहीं करूंगी

Text Size:

लॉस एंजिलिस, 30 अक्टूबर (भाषा) निर्माता शोंडा राइम्स ने कहा है कि ट्विटर पर अरबपति एलन मस्क के अधिग्रहण के मद्देनजर वह इस माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट का इस्तेमाल बंद कर देंगी।

“ग्रेज एनाटॉमी”, “स्कैंडल” और “ब्रिजर्टन” जैसे प्रसिद्ध कार्यक्रमों की निर्माता राइम्स ने शनिवार को एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें कहा गया था कि मस्क द्वारा ट्विटर का 44 अरब अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किए जाने के बाद वह इस मंच का उपयोग नहीं करेंगी।

नवंबर 2008 में ट्विटर से जुड़ने वाली राइम्स के साइट पर लगभग 19 लाख फॉलोअर हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “एलन की जो भी योजना है, मुझे उसके बारे में नहीं बोलना-सोचना। अलविदा।”

राइम्स से पहले “दिस इज अस” के कार्यकारी निर्माता केन ओलिन और “बिलियन्स” के मेजबान ब्रायन कोप्पेलमैन भी ट्विटर का इस्तेमाल बंद करने की घोषणा कर चुके हैं।

बृहस्पतिवार को ट्विटर के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया था, “पंछी आजाद हो गया है।”

भाषा फाल्गुनी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments