scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमविदेशजापान के पूर्व PM शिंजो आबे का निधन, पीएम मोदी स्तब्ध और दुखी, भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक

जापान के पूर्व PM शिंजो आबे का निधन, पीएम मोदी स्तब्ध और दुखी, भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक

पीएम मोदी ने शिंजो आबे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 9 जुलाई को एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की.

Text Size:

नई दिल्ली: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है. अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मृत्यु हो गई है. उन्हें क्योटो के पास नारा शहर में शुक्रवार को एक भाषण के दौरान पीछे से गोली मारी गई थी. हमलावर ने उनकी पीठ पर पीछे से गोलियां दागीं जिसके बाद शिंजो वहीं जमीन पर गिर पड़े और उनके शरीर से खून बहता दिखाई दिया था. जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया था. खबर ये भी है कि इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा जिसके बाद उनके बचने की उम्मीद कम होती गई थी.

वह पिछले छह घंटे से जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे.

जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे आबे ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 2020 में पद छोड़ दिया था. वह 2006-07 और फिर 2012-20 तक दो बार जापान के प्रधान मंत्री रहे. वह योशीहिदे सुगा द्वारा और बाद में फुमियो किशिदा द्वारा सफल हुए.

आज 67 वर्षीय आबे को जापान के संसद के उच्च सदन के लिए रविवार को होने वाले चुनाव से पहले पश्चिमी जापानी शहर नारा में एक प्रचार भाषण के दौरान सुबह 11.30 बजे गिरने के बाद अस्पताल ले जाया गया था.

जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने आज देश को अपने लाइव संबोधन में कहा कि अबे की हालत गंभीर है. किशिदा ने कहा था, ‘हत्यारे को बख्शा नहीं जाएगा.’

किशिदा ने कहा कि अधिकारी ‘स्थिति को संभालने के लिए उचित उपाय करें.’

स्थानीय मीडिया के अनुसार, जापानी पुलिस ने आबे को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध की पहचान नारा शहर के रहने वाले 41 वर्षीय तेत्सुया यामागामी के रूप में की है.

आबे के निधन पर दुनियाभर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. भारत से उनके रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. पीएम मोदी ने शिंजो आबे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए और एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की.


य़ह भी पढ़ें: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भाषण देने के दौरान पीछे से मारी गोली, हमलावर गिरफ्तार


भारत में कल रहेगा राष्ट्रीय शोक

उन्होंने लिखा, ‘पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे के प्रति हमारे गहरे सम्मान के प्रतीक के रूप में, 9 जुलाई 2022 को एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा.’

पीएम ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं. वह एक महान वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और एक उल्लेखनीय प्रशासक थे. उन्होंने जापान और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.’

उन्होंने लिखा, ‘आबे ने भारत-जापान संबंधों को एक विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया. आज पूरा भारत जापान के साथ शोक में है और हम इस कठिन घड़ी में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं.’

पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ अपनी हाल की जापान यात्रा के दौरान, मुझे श्री आबे से दोबारा मिलने और कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला था. वह बहुत मजाकिया और खुशदिल मिजाज और समझदार थे. मुझे क्या पता था कि यह हमारी आखिरी मुलाकात होगी. उनके परिवार और जापानी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

भारत से रहे हमेशा दोस्ताना संबंध

शिंजो आबे का भारत के साथ मजबूत रिश्ता रहा है. आबे कुल पांच बार भारत आए थे. पहली बार वो 2006 में भारत आए थे जब वे जापान के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद 2007 में उन्होंने एकबार फिर भारत का दौरा किया. 2012 से 2020 के दौरान दूसरी बार प्रधानमंत्री रहते हुए वे तीनबार भारत आए.

वे पहले जापानी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने भारत के इतने दौरे किए हैं.

शिंजो आबे भारतीय गणतंत्र दिवस की परेड में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होने वाले पहले जापानी प्रधानमंत्री थे. शिंजो आबे और नरेंद्र मोदी की दोस्ती इतनी घनिष्ट थी की  2018 में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को अपने हॉलिडे होम तक में इनवाइट किया था. शिंजो आबे के निजी बंगले जाने वाले नरेंद्र मोदी पहले विदेशी नेता थे. इससे समझा जा सकता है कि दोनों की दोस्ती सिर्फ दो देशों के प्रधानमंत्रियों के तौर पर नहीं, बल्कि निजी तौर पर भी थी.


यह भी पढ़ें: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली लगने पर पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी ने जताया दुख


 

share & View comments