scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमदेशजापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली लगने पर पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी ने जताया दुख

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली लगने पर पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारे जाने की घटना से वह व्यथित हैं. उन्होंने आबे के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारे जाने की घटना पर दुख जताया और उनके स्वस्थ होने की कामना की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारे जाने की घटना से वह व्यथित हैं. उन्होंने आबे के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘मेरे प्रिय मित्र शिंजो आबे पर हमले की खबर सुनकर व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके, उनके परिजनों और जापान की जनता के साथ है.’

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आबे पर देश के पश्चिमी हिस्से में चुनाव प्रचार के एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान शुक्रवार को गोली चलायी गयी.

मनमोहन सिंह ने एक बयान में कहा, ‘जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और मेरे मित्र शिंजो आबे पर हमले की खबर सुन कर स्तब्ध हूं. मैं आबे और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. ‘

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. आबे भारत-जापान संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के सूत्रधार रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. ‘

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर देश के पश्चिमी हिस्से में चुनाव प्रचार के एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान शुक्रवार को गोली चलायी गयी. गंभीर रूप से घायल आबे को विमान से एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उस समय उनकी सांस नहीं चल रही थी और हृदय गति रुक गयी थी.


यह भी पढ़ें-ऑल्ट न्यूज के जुबैर को SC ने दी 5 दिन की अंतरिम जमानत, एंकर रोहित रंजन को भी कोर्ट से मिली राहत


share & View comments