scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशशाकिब ने गलती की और उन्हें इसका अहसास है, बीसीबी उसके साथ है: शेख हसीना

शाकिब ने गलती की और उन्हें इसका अहसास है, बीसीबी उसके साथ है: शेख हसीना

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब पर आईसीसी ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है.उन पर आरोप है कि एक संदिग्ध भारतीय सटोरिये द्वारा संपर्क की जानकारी उन्होंने नहीं दी.

Text Size:

ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और देश के क्रिकेट बोर्ड ने निलंबित हरफनमौला शाकिब अल हसन को मदद की पेशकश करते हुए कहा है कि उसने गलती की है लेकिन वह इससे सबक लेकर समझदार होकर वापसी करेगा.

एक संदिग्ध भारतीय सटोरिये द्वारा आईपीएल समेत तीन बार पेशकश किये जाने की जानकारी नहीं देने पर बांग्लादेश के कप्तान और स्टार हरफनमौला शाकिब पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है जिससे वह तीन नवंबर से शुरू हो रहे भारत दौरे पर नहीं आ सकेंगे.

शाकिब पर एक साल का पूर्ण प्रतिबंध और 12 महीने की अवधि का निलंबित प्रतिबंध लगाया गया है . यह तब लागू होगा अगर शाकिब आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का पालन नहीं करते हैं.

वह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग और आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक होने वाले टी20 विश्व कप में नहीं खेल सकेंगे .

हसीना ने बीडीन्यूज24 से कहा ,’ यह स्पष्ट है कि शाकिब ने गलती की है और उसे इसका अहसास है .’

उन्होंने कहा, ‘सरकार आईसीसी के फैसले में कुछ नहीं कर सकती लेकिन बीसीबी उनके साथ है .’

बीसीबी ने एक बयान में कहा ,’ हमें उम्मीद है कि वह बेहतर और समझदार क्रिकेटर बनकर वापसी करेगा और प्रतिबंध पूरा होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट की कई साल तक सेवा करेगा .’

उन्होंने कहा ,’ निलंबन के दौरान बीसीबी क्रिकेट में वापसी के उसके प्रयासों में साथ देगा . बीसीबी आईसीसी के फैसले का सम्मान करता है और भ्रष्टाचार के खिलाफ उसकी भी यही राय है .’

आईपीएल 2018 के भ्रष्टाचार निरोधक मामले आईसीसी देख रही थी

बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि आईपीएल 2018 के दौरान शाकिब अल हसन द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के उल्लंघन की जांच पूरी तरह से आईपीएल कर रही है .

शाकिब पर आईसीसी ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है जिन्होंने तीन बार कथित तौर पर भारतीय सटोरिये दीपक अग्रवाल द्वारा पेशकश किये जाने की जानकारी नहीं दी थी . इनमें से एक घटना आईपीएल 2018 की है .

राजस्थान के पूर्व डीजीपी सिंह ने कहा ,’उस आईपीएल सत्र में भ्रष्टाचार निरोधक मामले आईसीसी देख रही थी . पूरी जांच आईसीसी की निगरानी में हुई . बीसीसीआई की इसमें कोई भूमिका नहीं है .’ कथित सटोरिये अग्रवाल के बारे में उन्होंने कहा , ‘हमने अपनी ओर से जरूरी जानकारी दे दी थी लेकिन पूरी जांच आईसीसी की एसीयू ने की .’

share & View comments