scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमविदेशकई भारतीय-अमेरिकी महिलाओं को उनके काम के लिए सम्मानित किया गया

कई भारतीय-अमेरिकी महिलाओं को उनके काम के लिए सम्मानित किया गया

Text Size:

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 18 मार्च (भाषा) अमेरिका के विभिन्न हिस्सों से छह से अधिक प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी महिलाओं को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए ‘यूएस कैपिटल’ में सम्मानित किया गया।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य डैनी के डेविस ने बुधवार को यहां ‘यूएस कैपिटल’ में अमेरिकी मल्टीएथनिक कोएलिशन’ और ‘मल्टीएथनिक एडवाइजरी टास्क फोर्स’ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कांग्रेस के 10वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन प्रतिष्ठित महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसर पर जिन भारतीय-अमेरिकी महिलाओं को सम्मानित किया गया, उनमें निर्माता कलाकार राशाना शाह; इंडिका न्यूज की संस्थापक एवं पत्रकार रितु झा; चिकित्सक डॉ कलाई सी पार्थिबन; सामाजिक कार्यकर्ता मधु रोहतगी; कलाकार इंद्राणी दावलुरी; प्रस्तोता नीलिमा मेहरा और सामुदायिक कार्यकर्ता सुहाग मेहता शामिल हैं।

इस मौके पर रितु झा ने कहा, ‘‘यह बहुत मायने रखता है जब एक महिला को उसके काम के लिए सराहा जाता है। इस तरह की प्रशंसा से उसे आत्मविश्वास मिलता है जो उसे बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है तथा उसे और अधिक चुनौतियों का सामना करने का साहस देती है।’’

भाषा देवेंद्र अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments