scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमविदेशपाकिस्तान में इमरान खान की तस्वीर प्रदर्शित करने के आरोप में शादी में शामिल सात मेहमान गिरफ्तार

पाकिस्तान में इमरान खान की तस्वीर प्रदर्शित करने के आरोप में शादी में शामिल सात मेहमान गिरफ्तार

Text Size:

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, छह जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में छावनी क्षेत्र के पास आयोजित एक समारोह में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर प्रदर्शित करने के आरोप में शादी में आए सात मेहमानों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गुजरांवाला के उपायुक्त नवीद अहमद ने कहा, ‘पुलिस ने सात लोगों – इस्तिखाक अहमद, तारिक महमूद, करीम भिंडर, जाहिद, इमरान बेग, जीशान और अयाज – को खान के समर्थन में नारे लगाने और गुजरांवाला (लाहौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर) के राहवाली छावनी के पास एक शादी समारोह में उनकी तस्वीर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।’

अहमद ने बताया कि पुलिस ने सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के कानून से जुड़ी धाराओं के तहत शादी में आए सात मेहमानों को 14 दिनों की हिरासत में लेने के आदेश जारी किए हैं।

गिरफ्तार किए गए लोगों को गुजरांवाला की जिला जेल में भेज दिया गया है।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments