scorecardresearch
Saturday, 6 July, 2024
होमविदेशअशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादी हमले में दो अधिकारियों समेत सात सैनिकों की मौत

अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादी हमले में दो अधिकारियों समेत सात सैनिकों की मौत

Text Size:

पेशावर, 16 मार्च (भाषा) पाकिस्तान में अफगानिस्तान सीमा से सटे अशांत कबायली वजीरिस्तान जिले में शनिवार को एक सुरक्षा चौकी पर छह आतंकवादियों के आत्मघाती हमलों में दो अधिकारियों समेत कम से कम सात सैनिकों की मौत हो गयी। पाकिस्तानी सेना ने यह जानकारी दी।

सेना की मीडिया शाखा ने एक बयान में कहा कि पांच सैनिकों के साथ साथ एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक कैप्टन की भी जान चली गयी।

उसने कहा कि छह आतंकवादियों ने मीर अली इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया था और उन्हें भी मार गिराया गया।

बयान के अनुसार जब सैनिकों ने अज्ञात आतंकवादियों की घुसपैठ की प्रारंभिक कोशिश विफल की, तब उन्होंने विस्फोटकों से लदी एक गाड़ी चौकी में घुसी दी। बाद में आतंकवादियों एवं सैनिकों के बीच मुठभेड़ छिड़ गयी।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments