scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमविदेशइक्वेटोरियल गिनी में सिलसिलेवार बम विस्फोट- 20 लोगों की जान गई, 600 घायल

इक्वेटोरियल गिनी में सिलसिलेवार बम विस्फोट- 20 लोगों की जान गई, 600 घायल

सरकारी प्रसारणकर्ता टीवीजीई ने राष्ट्रपति तेओडोरो ओबियंग न्गुएमा के हवाले से बताया कि सैन्य बैरक में विस्फोट स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे हुआ.

Text Size:

औगाडोउगोउ (बुर्किना फासो): इक्वेटोरियल गिनी में एक सैन्य बैरक में रविवार को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 20 लोगों की मौत हो गयी और 600 से अधिक लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने इस बारे में बताया.

सरकारी प्रसारणकर्ता टीवीजीई ने राष्ट्रपति तेओडोरो ओबियंग न्गुएमा के वक्तव्य के हवाले से बताया कि सैन्य बैरक में विस्फोट स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे हुआ. सैन्य बैरक बाटा में मोंडोंग नुकुंतोमा के पास स्थित है.

राष्ट्रपति ने बयान में कहा, ‘विस्फोट इतना जोरदार था कि इससे बाटा में लगभग सभी मकानों और इमारतों को नुकसान पहुंचा.’

रक्षा मंत्रालय ने रविवार देर रात को बयान जारी कर बताया कि संभवत: बैरक में हथियारों के डिपो में आग लगने से धमाका हुआ.

बयान में कहा गया कि विस्फोट में 20 लोगों के मरने और 600 लोगों के घायल होने की आशंका है तथा विस्फोट के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है.

इक्वेटोरियल गिनी 13 लाख की आबादी वाला एक अफ्रीकी देश है जो कैमरून के दक्षिण में स्थित है. 1968 में आजादी से पहले यह स्पेन का उपनिवेश था.

इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्रालय ने विस्फोट में 17 लोगों के मरने की बात बतायी थी जबकि राष्ट्रपति ने 15 लोगों के मरने की सूचना दी थी.

विदेश मंत्री सिमेन ओयोनो एसोनो आंगु ने विदेशी राजदूतों से मुलाकात की और सहायता की अपील की. यह विस्फोट तेल सम्पन्न मध्य अफ्रीकी देश के लिए एक झटका है.

उन्होंने कहा, ‘देश में स्वास्थ्य आपात (कोविड-19 के कारण) की स्थिति और बाटा में त्रासदी को देखते हुए ऐसी संकट की स्थिति में मित्र देशों से मदद की मांग करना आवश्यक हो जाता है.’

रेडियो स्टेशन ‘रेडियो मैकुतो’ ने ट्विटर पर बताया कि शहर के चार किलोमीटर के दायरे में मौजूद लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है, क्योंकि विस्फोट के कारण निकलने वाला धुंआ हानिकारक हो सकता है.

विस्फोट के बाद स्पेन के दूतावास ने ट्विटर पर ‘स्पेन के नागरिकों से अपने-अपने घरों में रहने’ की अपील की.

share & View comments