scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमविदेशन्यूजीलैंड में दो मस्जिदों में गोलीबारी के दोषी हैरिसन टारेंट को उम्रकैद की सजा, इस घटना में 51 लोगों की हुई थी मौत

न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों में गोलीबारी के दोषी हैरिसन टारेंट को उम्रकैद की सजा, इस घटना में 51 लोगों की हुई थी मौत

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हमला करने वाले ब्रेंटन हैरिसन टारेंट को एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई और इस दौरान वह पैरोल भी नहीं ले सकता. इन हमलों में 51 लोगों की मौत हुई थी.

Text Size:

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हमला करने वाले ब्रेंटन हैरिसन टारेंट को बृहपतिवार को एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई और इस दौरान वह पैरोल भी नहीं ले सकता. इन हमलों में 51 लोगों की मौत हुई थी.

न्यायाधीश कैमरॉन मेंडर ने ऑस्ट्रेलाई हमलावर ब्रेंटन हैरिसन टारेंट (29) को उम्रकैद की सजा सुनाई.


यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा- ट्रंप संघर्ष के बजाए शांति स्थापित करने में विश्वास रखते हैं


न्यायाधीश ने कहा कि टारेंट का अपराध इतना क्रूर है कि उम्रकैद की सजा उसके प्रायश्चित के लिए काफी नहीं हो सकती.

मेंडर ने कहा, ‘तुम्हारी हरकत अमानवीय थी. तुमने जानबूझकर तीन साल के एक बच्चे की हत्या की, जो अपने पिता के पैर से लिपटा था.’

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया मूल के ब्रेंटन टारेंट (29) ने पिछले साल 15 मार्च को मध्य क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद और शहर के बाहरी हिस्से में लिनवुड मस्जिद पर गोलीबारी की थी. इस पूरी घटना का वीडियो फेसबुक पर लाइव प्रसारित भी किया गया था.

सजा पर फैसले के लिए सुनवाई चार दिन तक चली और इस दौरान हमले के 90 पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों ने एक बार फिर हमले का वो खूनी मंजर याद किया.


यह भी पढ़ें: ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देगा अमेरिका: कमला हैरिस


 

share & View comments