scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमविदेशसऊदी अरब में एयरपोर्ट पर हुए ड्रोन हमले में 8 लोग घायल, यात्री विमान को भी पहुंचा नुकसान

सऊदी अरब में एयरपोर्ट पर हुए ड्रोन हमले में 8 लोग घायल, यात्री विमान को भी पहुंचा नुकसान

यमन के साथ जारी युद्ध के बीच सऊदी अरब पर यह सबसे हालिया और पिछले 24 घंटे में अभा हवाईअड्डे पर हुआ दूसरा हमला है. अभी किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Text Size:

दुबईः सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक हवाईअड्डे पर मंगलवार को हुए ड्रोन हमले में आठ लोग घायल हो गए और एक यात्री विमान को नुकसान पहुंचा. देश के सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी.

यमन के साथ जारी युद्ध के बीच सऊदी अरब पर यह सबसे हालिया और पिछले 24 घंटे में अभा हवाईअड्डे पर हुआ दूसरा हमला है. अभी किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हवाईअड्डे पर हुए पहले हमले में कोई हताहत नहीं हुआ. इस हमले के लिए यमन के ईरान समर्थित शिया हुती विद्रोहियों को जिम्मेदार समझा गया था.

इन हमलों से महज कुछ दिन पहले यमन के दक्षिण हिस्से में एक अहम सैन्य ठिकाने पर ड्रोन हमले में सऊदी समर्थित 30 यमन सैनिक मारे गये थे. इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली.

सऊदी नीत सैन्य गठबंधन की 2015 से यमन में ईरान समर्थित शिया (हुती) विद्रोहियों से लड़ाई चल रही है जो सऊदी अरब के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों, सैन्य प्रतिष्ठानों और अन्य अवसंरचना को निशाना बनाते रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः कोविड टीकाकरण के लिए PM मोदी ने की बैठक, अधिकारियों को दी राज्यों के साथ मिलकर काम करने की हिदायत


 

share & View comments