scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमविदेशसनथ जयसूर्या ने भारत को बताया 'बिग ब्रदर'; कहा- इंडिया संकट के वक्त कर रहा श्रीलंका की मदद

सनथ जयसूर्या ने भारत को बताया ‘बिग ब्रदर’; कहा- इंडिया संकट के वक्त कर रहा श्रीलंका की मदद

जयसूर्या ने कहा कि अगर स्थिति से ठीक से नहीं निपटा गया तो यह काफी विनाशकारी होगा. हालांकि, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करें.

Text Size:

कोलंबोः गंभीर संकट के काल में श्रीलंका की सहायता करने के लिए पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने भारत की तारीफ करते हुए ‘बिग ब्रदर’ कहा है.

उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं हमेशा की तरह हमारे पड़ोसी ‘बिग ब्रदर’ हमारी मदद कर रहे हैं…हम भारत की अपनी सरकार और पीएम मोदी के काफी शुक्रगुजार हैं. हमारे लिए इस वक्त सर्वाइव करना आसान नहीं है. मुझे लगता है कि भारत और अन्य देशों की सहायता से चीजें जल्दी ही बदल जाएंगी. हम इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि श्रीलंका में लोग सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में जयसूर्या आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. इसे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बताते हुए उन्होंने कहा कि देश के लोग पिछले कुछ महीनों से ये सब झेल रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘लोग इस तरह से नहीं रह सकते. इसीलिए लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया क्योंकि लोगों के पास ईंधन की कमी है, गैस की कमी है और कभी कभी 10-12 घंटे तक बिजली भी नहीं रहती है. यह देश के लोगों के लिए काफी कठिन समय है.’

जयसूर्या ने कहा कि अगर स्थिति से ठीक से नहीं निपटा गया तो यह काफी विनाशकारी होगा. हालांकि, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करें और सरकार को अपनी पीड़ा के बारे में बताएं

श्रीलंका में अभी हालात थोड़ो बेहतर हुए हैं. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी करके इमरजेंसी को हटा दिया है. यूएन ने इसके लिए श्रीलंका की तारीफ भी की है.


यह भी पढ़ेंः श्रीलंका में चीन को मात देने की कोशिश करने के बजाए भारत को खेल का रुख बदलने की जरूरत है


 

share & View comments