scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशसंयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से अलग होने वाली ‘SAARC’ देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द

संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से अलग होने वाली ‘SAARC’ देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) विदेश मंत्रियों की बैठक परंपरागत रूप से वार्षिक संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर आयोजित होती रही है. 25 सितंबर को होने वाली यह बैठक रद्द कर दी गई है.

Text Size:

न्यूयार्क: न्यूयार्क में 76वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर शनिवार को होने वाली ‘दक्षेस’ देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द कर दी गई है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) विदेश मंत्रियों की बैठक परंपरागत रूप से वार्षिक संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर आयोजित होती रही है. सूत्रों के अनुसार, 25 सितंबर को होने वाली यह बैठक रद्द कर दी गई है.

कतर के सत्ताधारी अमीर ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक नेताओं से आग्रह किया कि उन्हें तालिबान का बहिष्कार नहीं करना चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने सम्बोधन में शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने कहा कि तालिबान से बातचीत करना जारी रखना चाहिए क्योंकि बहिष्कार से केवल ध्रुवीकरण और प्रतिक्रिया उत्पन्न होगी जबकि संवाद से सकारात्मक नतीजे मिल सकते हैं.

उन्होंने यह बयान उन राष्ट्राध्यक्षों की तरफ इशारा करते हुए दिया जो तालिबान से बातचीत करने में घबरा रहे हैं और अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देने से कतरा रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः 24 सितबंर को होगी PM मोदी और बाइडन के बीच पहली द्विपक्षीय बैठक, क्वाड सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा


 

share & View comments