(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, चार मई (भाषा) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव पर रविवार को चिंता जताई तथा दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार की लावरोव से टेलीफोन पर बातचीत हुई। डार ने लावरोव को हाल के घटनाक्रम के बारे में बताया।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘लावरोव ने स्थिति पर चिंता व्यक्त की और मुद्दों को हल करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि दोनों पक्षों को संयम बरतना चाहिए और तनाव बढ़ने से रोकना चाहिए।’’
बयान में कहा गया कि बातचीत के दौरान डार ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ‘‘बेबुनियाद आरोपों और भड़काऊ बयानबाजी’’ को खारिज कर दिया।
उन्होंने इस वार्ता के दौरान सिंधु जल संधि को स्थगित करने के भारत के एकतरफा कदम की भी निंदा की, जो इसे अवैध तथा अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का उल्लंघन बताया।
पाक विदेश मंत्री ने लावरोव को हमले की अंतरराष्ट्रीय, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की पाकिस्तान की पेशकश से भी अवगत कराया।
भाषा राजकुमार पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.