scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमविदेशब्लैक सी के ऊपर US ड्रोन से टकराया रूसी जेट, अमेरिका ने रूस के एंबेसडर को किया तलब, जताई आपत्ति

ब्लैक सी के ऊपर US ड्रोन से टकराया रूसी जेट, अमेरिका ने रूस के एंबेसडर को किया तलब, जताई आपत्ति

इस घटना से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है, अमेरिका ने रूस के कार्यों को "लापरवाही भरा, पर्यावरण की दृष्टि से खराब और गैर-जिम्मेदाराना बताया है.

Text Size:

नई दिल्लीः ब्लैक सी के ऊपर रूसी जेट, अमेरिकी ड्रोन से टकरा गया. हालांकि, रॉयटर्स के हवाले से एएनआई ने बताया कि एक रूसी एसयू-27 लड़ाकू जेट ने मंगलवार को अमेरिकी सेना के एमक्यू -9 “रीपर” निगरानी ड्रोन के प्रोपेलर को इंटरसेप्ट करके मार गिराया, जिससे यह काला सागर यानी ब्लैक सी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसे अमेरिकी सेना ने इस कृत्य को “असुरक्षित” बताते हुए इसकी आलोचना की है.

रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि रूस द्वारा ब्लैक सी पर ड्रोन को गिराए जाने की घटना की जानकारी सहयोगियों और भागीदारों को दी गई है.

खबरों के मुताबिक यूएस यूरोपियन कमांड के एक बयान में कहा गया है कि रीपर ड्रोन और दो रूसी एसयू-27 विमान मंगलवार को ब्लैक सी के ऊपर अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में उड़ान भर रहे थे, तभी एक रूसी जेट ने जानबूझकर मानवरहित ड्रोन के सामने उड़ान भरी और कई बार ईंधन गिराया.

विमान ने फिर ड्रोन के प्रोपेलर को टक्कर मार दी, जिससे अमेरिकी सेना को एमक्यू-9 ड्रोन को अंतरराष्ट्रीय जल में नीचे लाना पड़ा. पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने मंगलवार को कहा कि रूसी विमान ने मध्य यूरोपीय समयानुसार सुबह 7 बजे के ठीक बाद टकराने से पहले 30 से 40 मिनट तक ड्रोन के “आसपास” उड़ान भरी.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी एसयू-27 लड़ाकू विमान द्वारा ब्लैक सी के ऊपर एक अमेरिकी सैन्य ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग ने “कड़ी आपत्ति” जताने के लिए रूसी राजदूत अनातोली एंटोनोव को तलब किया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्राइस ने यह भी कहा कि रूस में अमेरिकी राजदूत लिन ट्रेसी ने “रूसी विदेश मंत्रालय को एक कड़ा संदेश दिया है.” अमेरिकी सेना के अनुसार, अमेरिकी एमक्यू-9 रीपर ड्रोन के प्रोपेलर को क्षतिग्रस्त करने के बाद मंगलवार को एक रूसी लड़ाकू जेट ने ब्लैक सी के ऊपर अमेरिकी वायु सेना के एक ड्रोन को मार गिराया.

एयर फोर्सेज यूरोप और एयर फोर्सेज अफ्रीका के कमांडर वायु सेना के जनरल जेम्स बी हेकर ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक बयान में कहा, “हमारा एमक्यू-9 विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में नियमित गश्त कर रहा था जब इसे एक रूसी जेट द्वारा इंटरसेप्ट किया गया और इस पर हमला किया गया. जिसके परिणामस्वरूप दुर्घटना हुई और MQ-9 पूरी तरह से नष्ट हो गया.”

रूस द्वारा यूक्रेन में अपना विशेष सैन्य अभियान शुरू करने के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है जब रूसी और अमेरिकी सैन्य विमान सीधे एक दूसरे के संपर्क में आए हैं.

इस घटना से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है, अमेरिका ने रूस के कार्यों को “लापरवाही भरा, पर्यावरण की दृष्टि से खराब और गैर-जिम्मेदाराना बताया है.

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के संचार समन्वयक जॉन किर्बी के अनुसार, राष्ट्रपति जो बिडेन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार सुबह इस घटना की जानकारी दी.


यह भी पढ़ेंः 20 साल पुरानी ऑल्टो से विधानसभा आना, मॉर्निंग वॉक पर सबसे मिलना, हिमाचल में सुक्खू ‘आम लोगों के CM’ हैं


 

share & View comments