scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशभारत में रूस के राजदूत अलीपोव का बयान, रूस-यूक्रेन युद्ध भारत के लिए व्यापार बढ़ाने का अच्छा अवसर

भारत में रूस के राजदूत अलीपोव का बयान, रूस-यूक्रेन युद्ध भारत के लिए व्यापार बढ़ाने का अच्छा अवसर

अलीपोव ने कहा कि भारतीयों को रेस्क्यू करने के लिए रूस ने 100 बसें भेजी गई हैं और भारतीयों के बाहर आने का इंतजार कर रही हैं, क्योंकि युद्ध के कारण उन तक पहुंच नहीं बन पा रही है.

Text Size:

नई दिल्लीः भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने मीडिया से कहा कि उत्तर पूर्वी यूक्रेन में भारतीयों पर पूरा फोकस होगा. हमारे स्पेशल ग्रुप्स जो कि भारतीयों को रूस लाएंगी वे भारतीयों तक पहुंच नहीं बना पा रही हैं क्योंकि उन क्षेत्रों में युद्ध हो रहा है. उन तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है, उन्हें ऐसी जगह आना होगा जहां युद्ध की स्थिति नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘हमारी बसें इन जगहों के काफी पास में हैं लेकिन वहां तक नहीं पहुंच पा रहीं. सवाल नागरिकों की सुरक्षा का है. हमें भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालना है.’

अलीपोव ने आगे कहा कि भारतीयों को रेस्क्यू करने के लिए रूस ने 100 बसें भेजी गई हैं और भारतीयों के बाहर आने का इंतजार कर रही हैं. डिप्लोमेट्स का एक ग्रुप भारतीय दूतावास से बेलगोरॉड भेज दिया गया है ताकि मौके पर रूसी साइड से को-ऑर्डिनेट करके मामले से निपटा जा सके.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूक्रेन रूस संकट का प्रभाव भारत-रूस संबंधों के साथ-साथ पूरी दुनिया पर पड़ेगा. यह किस हद तक होगा आगे पता चलेगा अभी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. यह लेनदेन के संबंध में, वित्तीय सहयोग के संबंध में हो सकता है.

उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम के पार्टनर्स सहयोग करने से मना करते हैं तो यह भारत के लिए एक अच्छा अवसर होगा. भारतीय बिजनेस के लिए एक अच्छा अवसर होगा.

इस बीच यूक्रेन में भारत के दूतावास ने सूचना जारी की है कि अब तक खारकीव और सूमी को छोड़कर पूरे यूक्रेन से करीब 10 हजार लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. इसमें कहा गया है कि, ‘हम लोग सूमी से भारतीयों को बाहर निकालने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे. पश्चिमी बॉर्ड से बाहर जाने के लिए थोड़े और समय के लिए इंतजार करना होगा. सरकार आपको जल्द ही घर लेकर जाएगी.’

वहीं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि जो भी देश यूक्रेन को लेकर रूस पर नो फ्लाई जोन की घोषणा करेगा उसे माना जाएगा कि उसने रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है.


यह भी पढ़ेंः सूमी में फंसे भारतीयों को लेकर चिंतित, रूस एवं यूक्रेन से तत्काल संघर्षविराम का आग्रह : भारत


 

share & View comments