scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशरूस ने दागीं 100 से अधिक मिसाइलें, दहले कई शहर; यूक्रेन बोला - ‘वह हमें नहीं हरा सकते’

रूस ने दागीं 100 से अधिक मिसाइलें, दहले कई शहर; यूक्रेन बोला – ‘वह हमें नहीं हरा सकते’

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस ने साल के इस समय के लिए इन हवाई हमलों को बचा कर रखा था. हम रूस ने आने वाले शांतिपूर्ण समाधान के इंतजार में हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन के ऊपर से 100 से अधिक मिसाइलें दागीं. धमाकों की आवाज़ राजधानी कीव सहित कई शहरों में सुनाई दी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी खबर में यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार के हवाले से लिखा, ‘रूस ने गुरुवार सुबह 100 से अधिक मिसाइलें दागीं और राजधानी कीव सहित कई शहरों में धमाकों की आवाजें सुनी गईं.’

राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविक ने फेसबुक पर लिखा, ‘एक विशाल हवाई हमला. एक के बाद एक 100 से अधिक मिसाइलें’.

इसके अलावा यूक्रेन के माइकोलाइव क्षेत्र के प्रमुख ने भी हवा में रूसी मिसाइलों की सूचना दी.

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस ने साल के इस समय के लिए इन हवाई हमलों को बचा कर रखा था.

रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘उनका सपना है कि यूक्रेन के लोग नए साल को अंधकार और ठंड में मनाएंगे, लेकिन वे यूक्रेनियों को नहीं हरा सकते.’

 

यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस हवा और समुद्र के जरिए क्रूज मिसाइलों के साथ अलग-अलग दिशाओं से देश पर रात भर हमले कर रहा था.

राष्ट्रपति के एक अन्य सलाहकार माईखाइलो पोडोलीक ने कहा कि यूक्रेन में 120 से अधिक मिसाइलें दागी गईं.

पोडोलीक ने रूस द्वारा युद्ध समाप्त करने की पुतिन की टिप्पणी का संदर्भ देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘हम शांतिपूर्ण समाधान के बारे में शांति सैनिकों से आने वाले प्रस्तावों की प्रतीक्षा कर रहे हैं.’

ऊर्जा बुनियादी ढांचे को संभावित नुकसान को कम करने के मकसद से ओडेसा और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्रों में भी बिजली कटौती की घोषणा की गई थी.

कीव, ल्वीव और खार्किव के मेयरों ने अपने शहरों में धमाकों की सूचना दी और यूक्रेन के रेलवे विभाग ने कहा कि बिजली कटौती के कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहीं.

कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम पर लिखा कि राजधानी में बिजली कटौती हो सकती है और निवासियों से अपने उपकरणों को चार्ज करने और पानी स्टॉक करके रखने का आग्रह किया.

गौरतलब है कि रूस ने इस साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर पहली बार हमला किया था.

इस बीच, रक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट में यह भी बताया कि 24 फरवरी से 29 दिसंबर तक यूक्रेनी बलों को कितना नुकसान पहुंचा है.

बता दें कि कुछ दिन पहले पुतिन ने कहा था, ‘हमारा लक्ष्य इस संघर्ष को समाप्त करना है. हम इसके लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं.हम अपने प्रयास जारी रखेंगे. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह सब समाप्त हो जाए और जितनी जल्दी हो, उतना अच्छा है.’


यह भी पढ़ेंः ‘अपने घर के चाकू तेज कर लो’, भड़काऊ भाषण के आरोप में BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ FIR दर्ज


 

share & View comments