scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेश'अपने घर के चाकू तेज कर लो', भड़काऊ भाषण के आरोप में BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ FIR दर्ज

‘अपने घर के चाकू तेज कर लो’, भड़काऊ भाषण के आरोप में BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ FIR दर्ज

शिवमोग्गा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एचएस सुंदरेश द्वारा कोटे पुलिस थाने में एक शिकायत के आधार पर ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

Text Size:

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ हिंदुओं को कथित तौर पर भड़काने के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बता दें कि हिंदू समर्थक संगठन द्वारा 25 दिसंबर को शिवमोग्गा में आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रज्ञा ने यह टिप्पणी की थी.

अपने कथित भड़काऊ भाषण के दौरान भोपाल से बीजेपी सांसद ने कहा था, ‘अपनी बेटियों को सुरक्षित रखो, अपने घर के चाकू तेज कर लो.’

ठाकुर को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है, ‘अपने घरों में हथियार रखें, और कुछ नहीं तो कम से कम सब्जियों को काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले चाकू रखें. पता नहीं क्या स्थिति पैदा होगी… हर किसी को अपनी सुरक्षा का अधिकार है. अगर कोई हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करता है तो उसे मुंहतोड़ जवाब देना हमारा अधिकार है.’

शिवमोग्गा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एचएस सुंदरेश द्वारा कोटे पुलिस थाने में एक शिकायत के आधार पर ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

‘साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए, 295ए, के तहत मामला दर्ज किया गया है.’

प्रज्ञा ने कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ता हर्ष जिंगडे की हत्या के संदर्भ में कहा, ‘उन्होंने हमारे हर्ष को चाकुओं से गोद दिया…उन्होंने बजरंग दल, बीजेपी, युवा मोर्चा के हमारे बहादुर कार्यकर्ताओं को चाकू मार दिया और काट दिया.’

रविवार के कार्यक्रम के दौरान ठाकुर ने कहा था कि हिंदुओं को अपने बच्चों को अपनी संस्कृति सिखानी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘अपने बच्चों को मिशनरियों के पास भेजना बंद करो. यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप अपने लिए वृद्धाश्रम खोल रहे होंगे. आपके बच्चे स्वार्थी हो जाएंगे और आपकी देखभाल नहीं करेंगे.’

लोकसभा सांसद ने हिंदुओं से अपनी लड़कियों को ‘लव जिहाद’ से बचाने का भी आग्रह किया था.

ठाकुर ने आरोप लगाया, ‘भले ही वे (मुस्लिम) प्यार करते हैं, वे उसमें जिहाद करते हैं. लव जिहाद में शामिल लोगों को उसी अंदाज में जवाब दें. अपनी लड़कियों की रक्षा करें.’

साध्वी प्रज्ञा की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार प्रतिकिया देते हुए कहा कि समझ नहीं आता वह किस तरह की साध्वी हैं.

मुंबई में कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के अवसर पर कुमार ने कहा, ‘जो लोग वास्तव में गुणी होते हैं वे कभी भी हिंसा की बात नहीं करते हैं. वे कभी भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करते, वे लोगों को विभाजित करने के लिए नहीं बल्कि उन्हें जोड़ने के लिए बोलते हैं. लेकिन साध्वी प्रज्ञा बिल्कुल इसके उलट हैं, वह लोगों से कह रही हैं कि घर में चाकू तेज कर लो, वह किस तरह की साध्वी हैं, समझ नहीं आ रहा.’

कर्नाटक कांग्रेस के विधायक प्रियांक खड़गे ने प्रज्ञा की टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.

नेता ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सांसद इस तरह के बयान दे रही हैं. मुझे नहीं पता कि कर्नाटक इस तरह के माहौल को क्यों बढ़ावा दे रहा है. हम इसके खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज कराएंगे.’

ठाकुर का बयान कर्नाटक में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव के बाद आया है. इस साल कर्नाटक में, विशेष रूप से सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील तटीय जिलों में, कई प्रतिशोधी हत्याएं हुई हैं.

बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार द्वारा शासित, राज्य में अगले साल चुनाव हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ेंः ‘सेवाओं’ पर हाईकोर्ट का फैसला – यह सुप्रीम कोर्ट में लंबित LG बनाम दिल्ली सरकार केस से कैसे अलग है


 

share & View comments