scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमविदेशब्रिटिश पीएम बनने के अंतिम राउंड में पहुंचे ऋषि सुनक, लिज़ ट्रस से होगा मुकाबला

ब्रिटिश पीएम बनने के अंतिम राउंड में पहुंचे ऋषि सुनक, लिज़ ट्रस से होगा मुकाबला

बोरिस जॉनसन की जगह लेने के लिए उन्हें 120 वोटों की जरूरत थी लेकिन सुनक ने इस बाधा को पार कर लिया और पांचव राउंड में 137 वोट हासिल किए

Text Size:

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और विदेश सचिव लिज ट्रस यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को हटाने के लिए अंतिम राउंड में पहुंच गए हैं. आखिरी राउंड में ऋषि के खाते में 137 वोट पड़े हैं जबकि लिज ट्रस ने इस राउंड में 113 वोट हासिल किए हैं. वहीं पेनी मॉर्डेंट 105 वोट पाकर मुकाबले से बाहर हो गई हैं.

बोरिस जॉनसन की जगह लेने के लिए उन्हें 120 वोटों की जरूरत थी लेकिन सुनक ने इस बाधा को पार कर लिया और पांचव राउंड में 137 वोट हासिल किए जबकि चौथे राउंड में 118 वोट मिले थे वहीं वाणिज्य मंत्री पेनी मॉर्डेंट को 92 वोट मिले थे और विदेश मंत्री लिज ट्रस को 86 वोट मिले थे.

सुनक और ट्रस अब बीबीसी पर सोमवार को होने वाली लाइव टेलीविज़न डिबेट में अपनी पहली आमने-सामने की भिड़ंत के लिए तैयार हैं.


यह भी पढ़ेंः ऋषि सुनक मतदान के एक और दौर के बाद दो उम्मीदवारों में जगह बनाने के और करीब पहुंचे


 

share & View comments