scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमविदेशरामास्वामी के शीर्ष सहयोगी उनका साथ छोड़ ट्रंप के अभियान से जुड़े : रिपोर्ट

रामास्वामी के शीर्ष सहयोगी उनका साथ छोड़ ट्रंप के अभियान से जुड़े : रिपोर्ट

Text Size:

वाशिंगटन, 30 नवंबर (भाषा) अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए अगले साल होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की होड़ में शामिल विवेक रामास्वामी के एक शीर्ष सहयोगी इस्तीफा देकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अभियान में शामिल हो गए हैं। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई।

खबर में रामास्वामी के सहयोगी के उनका साथ छोड़ने को भारतीय-अमेरिकी नागरिक के चुनाव अभियान में ठहराव का नवीनतम संकेतक बताया गया है।

सीएनएन की खबर के अनुसार, ब्रायन स्वेनसेन ने पिछले सप्ताह रामास्वामी के अभियान में राष्ट्रीय राजनीतिक निदेशक के रूप में अपनी भूमिका से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया।

उनके रामास्वामी का साथ छोड़ने के घटनाक्रम से अवगत सूत्रों का हवाला देते हुए खबर में कहा गया कि स्वेनसेन अब ट्रंप के अभियान में शामिल हो गए हैं।

ट्रंप के चुनाव अभियान के दो सूत्रों ने सीएनएन को बताया कि उम्मीद है कि स्वेनसेन शुरुआती मतदान वाले राज्यों, विशेष रूप से नेवादा में अभियान के संचालन पर काम करेंगे।

खबर में कहा गया कि स्वेनसेन का जाना 38 वर्षीय रामास्वामी के ठहरे हुए अभियान का नवीनतम संकेतक है। रामास्वामी का अभियान रफ्तार पकड़ने के लिये संघर्ष करता दिख रहा है।

रामास्वामी ने बार-बार रिपब्लिकन प्रचार अभियान में अग्रणी चल रहे ट्रंप की प्रशंसा की है। वह अक्सर ट्रंप को “21 वीं सदी का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति” कहते रहे हैं। रामास्वामी उम्मीदवार बनने की होड़ में ट्रंप से पीछे चल रहे हैं।

एपी प्रशांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments