scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमविदेशबांग्लादेशी वैज्ञानिक डॉ फिरदौसी कादरी और पाकिस्तानी अर्थशास्त्री समेत पांच लोगों को रमन मैग्सेसे पुरस्कार

बांग्लादेशी वैज्ञानिक डॉ फिरदौसी कादरी और पाकिस्तानी अर्थशास्त्री समेत पांच लोगों को रमन मैग्सेसे पुरस्कार

एशिया का नोबेल पुरस्कार माने जाने वाले रमन मैग्सेसे पुरस्कार के विजेताओं के नामों की घोषणा मंगलवार को गयी.

Text Size:

इस्लामाबाद/ढाका : बांग्लादेश की टीका वैज्ञानिक डॉ फिरदौसी कादरी और पाकिस्तान के माइक्रोफाइनेंसर (अर्थशास्त्री) मोहम्मद अमजद साकिब को इस साल के रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले पांच लोगों की सूची में शामिल किया गया है.

एशिया का नोबेल पुरस्कार माने जाने वाले रमन मैग्सेसे पुरस्कार के विजेताओं के नामों की घोषणा मंगलवार को गयी.

पुरस्कार पाने वालों में बांग्लादेश की डॉ फिरदौसी कादरी और पाकिस्तान के साकिब के अलावा फिलीपीन के मत्स्य एवं सामुदायिक पर्यावरणविद् रॉबर्टो बैलोन, मानवीय कार्यों एवं शरणार्थी सहायता के क्षेत्र में काम करने वाले अमेरिकी नागरिक स्टीवन मुंसी और खोजी पत्रकारिता के लिए इंडोनेशियाई वॉचडॉक भी शामिल हैं.

70 वर्षीय डॉ कादरी ने ब्रिटेन की प्रतिष्ठित लीवरपूल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है. वह 1988 में ढाका स्थित हैजा रोग अनुसंधान के लिए अंतरराष्ट्रीय केंद्र से जुड़ गयी थीं। डॉ कादरी को वयस्कों, बच्चों और शिशुओं के लिए हैजा रोधी मुख से दिया जाने वाला सस्ता टीका और टाइफाइड का टीका विकसित करने का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने विकसित देशों के झुग्गी बस्ती वाले इलाकों में काफी काम किया.

64 वर्षीय पाकिस्तानी कार्यकर्ता साकिब ने अपनी तरह का पहला ब्याज मुक्त माइक्रोफाइनेंस कार्यक्रम ‘अखुवत’ विकसित किया है, जो एक अभूतपूर्व ऋण चुकौती रिकॉर्ड करते हुए, शून्य-ब्याज ऋण देने के लिए पूजा स्थलों का उपयोग करता है. साकिब को उनकी बुद्धिमत्ता और करुणा के लिए जाना जाता है जिसने उन्हें पाकिस्तान में सबसे बड़ा माइक्रोफाइनेंस संस्थान बनाने में सक्षम बनाया। उनका विश्वास है कि मानवीय मदद और एकजुटता से ही गरीबी मिटाने के तरीकों को खोजा जा सकता है.

मनीला के रमन मैग्सेसे पुरस्कार केंद्र में 28 नवंबर को होने वाले समारोह के दौरान इन विजेताओं को औपचारिक रूप से रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

share & View comments