scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेश‘घर से निकलो’, इमरान के आह्वान के बाद PTI कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, नहीं हो पाई गिरफ्तारी

‘घर से निकलो’, इमरान के आह्वान के बाद PTI कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, नहीं हो पाई गिरफ्तारी

मंगलवार की रात पीटीआई समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प में कम से कम 30 पुलिस के जवान घायल हो गए. पुलिस ने लगभग 15 इमरान समर्थकों को हिरासत में भी लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए गई पुलिस को उनके समर्थको के साथ झड़प का सामना करना पड़ा. झड़प तेज होने पर पुलिस ने इमरान समर्थकों पर पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले छोड़े. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 11 घंटे से ज्यादा समय तक पुलिस को उलझाए रखा.

मंगलवार की रात लाहौर में पीटीआई समर्थकों का पलड़ा भारी रहा. ज़मान पार्क में बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ ने सुरक्षाकर्मियों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया. आधी रात तक पुलिस के लगभग 30 जवान घायल हो गए थे. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक कम से कम 15 पीटीआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

इस बीच, इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामलों को खत्म करने के लिए ‘लंदन योजना’ के अनुसार उनकी गिरफ्तारी की योजना बनाने का आरोप लगाया है.

एक वीडियो संदेश में खान ने कहा, ‘यह ‘लंदन योजना’ का हिस्सा है और मुझे जेल में डालने, पीटीआई को गिराने और नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामलों को खत्म करने के लिए एक समझौते का हिस्सा है.’

उन्होंने आगे कहा कि वह लोगों पर हमले के पीछे के कारण को नहीं समझते हैं क्योंकि उन्होंने पहले ही आश्वासन दिया था कि वह 18 मार्च को अदालत में पेश होंगे.

पूर्व प्रधान मंत्री ने कहा कि किसी भी अराजकता को रोकने के लिए, उन्होंने लाहौर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को एक शपथपत्र दिया था. साथ ही उन्होंने डीआईजी को भी यह पत्र भेजने का प्रयास किया, जो उन्हें गिरफ्तार करने आ रहे थे, लेकिन डीआईजी ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से मुलाकात नहीं की.

इमरान ने कहा, ‘दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 76 के मुताबिक अगर यह जमानती मुचलका गिरफ्तार करने वाले अधिकारी को दिया जाता है तो मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता.’

देश के कई शहर जैसे, इस्लामाबाद, पेशावर और कराची में विरोध प्रदर्शन तब शुरू हुए, जब जमान पार्क के बाहर इमरान समर्थकों पर पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने और पानी की बौछार किए जाने के बाद इमरान खान ने अपने समर्थकों से घर से ‘बाहर आने’ का आह्वान किया. 

ज़मान पार्क की घटनाएं देश भर में इमरान के समर्थकों की नज़र से बच नहीं पाईं और कई शहरों में पीटीआई कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

पंजाब पुलिस ने कैनाल रोड के दोनों किनारों पर पानी की बौछारें कीं और पीटीआई कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले दागे.

पेशावर में बड़ी संख्या में पीटीआई समर्थकों ने प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद पीटीआई कार्यकर्ताओं ने शेरशाह सूरी मार्ग को जाम कर दिया और गवर्नर हाउस की ओर मार्च करना शुरू कर दिया.

इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि पीटीआई प्रदर्शनकारियों ने तरनोल रोड को जाम कर दिया था लेकिन यातायात को सुचारू रखने के लिए सड़क से लोगों के हटाया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘इमरान खान के आदेश पर सड़क जाम करने वाले पीटीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ तरनोल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.’


यह भी पढ़ें: चीन-पाकिस्तान के खतरों से निपटने से पहले भारत 3 तरह के युद्ध के लिए खुद को तैयार करे


 

share & View comments