scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमविदेश''पाकिस्तान सरकार को विधिक तौर पर बीच में फोन कॉल सुनने के लिए प्रणाली उपलब्ध कराई''

”पाकिस्तान सरकार को विधिक तौर पर बीच में फोन कॉल सुनने के लिए प्रणाली उपलब्ध कराई”

Text Size:

इस्लामाबाद, 15 मार्च (भाषा) देश के शीर्ष दूरसंचार निकाय के अध्यक्ष ने यहां एक अदालत को बताया कि पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण ने कानूनी तौर पर बीच में फोन कॉल सुनने के लिए एक प्रणाली स्थापित की है और यह प्रणाली सरकार और उसकी एजेंसियों के अधीन है।

डान अखबार की खबर में कहा गया कि पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) के अध्यक्ष मेजर जनरल हफीजुर रहमान ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार को एक सुनवाई के दौरान यह बयान दिया।

उच्च न्यायालय की पीठ का नेतृत्व कर रहे न्यायमूर्ति बाबर सत्तार ने पूछा कि क्या कानूनी तौर पर बीच में फोन कॉल सुनने के लिए कोई तंत्र था, रहमान ने कहा कि शीर्ष दूरसंचार निकाय ने एक प्रणाली स्थापित की थी, लेकिन यह संघीय सरकार और उसकी एजेंसियों के अधीन थी।

उन्होंने हालांकि कहा कि कानूनी तौर पर फोन कॉल सुनने के प्रावधान को छोड़कर, दूरसंचार संचालकों के लिए लाइसेंस के सभी प्रावधानों को लागू किया गया है।

रहमान ने अदालत को बताया, “फोन हैक करना इतना आसान हो गया है कि अगर आप अपना मोबाइल फोन कहीं छोड़कर शौचालय जाते हैं तो मैं आपके लौटने से पहले उसे कनेक्ट करके हैक कर सकता हूं।”

रहमान ने कहा कि इजराइली निगरानी कंपनी एनएसओ ग्रुप द्वारा विकसित पेगासस स्पाइवेयर, “मिनट भर के अंदर एक फोन को हैक कर सकता है”।

खबर में कहा गया कि यह पूछे जाने पर कि क्या अवैध रूप से ऑडियो रिकॉर्डिंग या फोन टैपिंग की जा रही थी, दूरसंचार प्राधिकरण के वकील ने जवाब दिया कि कानूनी रूप से फोन कॉल सुनना सेलुलर सेवाओं से संबंधित नहीं है, क्योंकि यह पीटीए, सरकार और संबंधित एजेंसियों का अधिकार क्षेत्र है।

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments