लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बकिंघम पैलेस ने यह जानकारी दी.
द रॉयल फैमिली ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बड़े दुख के साथ रानी ने अपने पति की मृत्यु की घोषणा की है.
It is with deep sorrow that Her Majesty The Queen has announced the death of her beloved husband, His Royal Highness The Prince Philip, Duke of Edinburgh.
His Royal Highness passed away peacefully this morning at Windsor Castle. pic.twitter.com/XOIDQqlFPn
— The Royal Family (@RoyalFamily) April 9, 2021
फिलिप इस साल के शुरू में करीब एक महीना तक अस्पताल में भर्ती रहे थे और 16 मार्च को छुट्टी मिलने के बाद वह विंडसर कैसल लौटे थे.
फिलिप को ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग भी कहा जाता था और उनकी 1947 में एलिजाबेथ से शादी हुयी थी. उन्होंने 2017 में सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लिया था.
फिलिप यूनानी शाही परिवार के सदस्य थे और उनका जन्म 1921 में यूनानी द्वीप कोर्फू में हुआ था.
उनकी खेलों में काफी दिलचस्पी थी. उनके चार बच्चे व आठ पोते-पोतियां हैं.
यह भी पढ़ें: ‘निराधार और भड़काऊ बयानों से केंद्रीय बलों का मनोबल गिरा’ EC ने ममता बनर्जी को भेजा नोटिस