scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमविदेशब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II के पति प्रिंस फिलिप का 99 साल की उम्र में निधन

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II के पति प्रिंस फिलिप का 99 साल की उम्र में निधन

फिलिप को ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग भी कहा जाता था और उनकी 1947 में एलिजाबेथ से शादी हुयी थी. उन्होंने 2017 में सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लिया था.

Text Size:

लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बकिंघम पैलेस ने यह जानकारी दी.

द रॉयल फैमिली ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बड़े दुख के साथ रानी ने अपने पति की मृत्यु की घोषणा की है.

फिलिप इस साल के शुरू में करीब एक महीना तक अस्पताल में भर्ती रहे थे और 16 मार्च को छुट्टी मिलने के बाद वह विंडसर कैसल लौटे थे.

फिलिप को ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग भी कहा जाता था और उनकी 1947 में एलिजाबेथ से शादी हुयी थी. उन्होंने 2017 में सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लिया था.

फिलिप यूनानी शाही परिवार के सदस्य थे और उनका जन्म 1921 में यूनानी द्वीप कोर्फू में हुआ था.

उनकी खेलों में काफी दिलचस्पी थी. उनके चार बच्चे व आठ पोते-पोतियां हैं.


यह भी पढ़ें: ‘निराधार और भड़काऊ बयानों से केंद्रीय बलों का मनोबल गिरा’ EC ने ममता बनर्जी को भेजा नोटिस


 

share & View comments