ढाका: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को ढाका पहुंचे जहां वह देश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों , ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर्रहमान की जन्मशती समारोह में हिस्सा लेंगे और देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से अनेक मुद्दों पर बातचीत करेंगे.
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हवाईअड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया. ढाका पहुंचने पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद स्मारक पर पौधारोपण भी किया.
Prime Minister Narendra Modi visits National Martyrs' Memorial, Savar in Dhaka. pic.twitter.com/MkbyJ58UmV
— ANI (@ANI) March 26, 2021
दुनियाभर में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार की शुरुआत के बाद मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा में बांग्लादेश आए हैं.
Bangladesh: Prime Minister Narendra Modi plants a sapling at National Martyrs' Memorial in Dhaka. pic.twitter.com/CSmeICexb2
— ANI (@ANI) March 26, 2021
प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह यात्रा के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई थी कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद उनका पहला विदेशी दौरा एक करीबी पड़ोसी देश का होगा, जिसके साथ भारत के गहरे संबंध हैं.
मोदी ने यात्रा के पहले ट्वीट किया,‘ बांग्लादेश के साथ हमारी साझेदारी ‘पड़ोस पहले’ की नीति का अहम स्तंभ है तथा हम इसे और अधिक गहरा एवं व्यापक करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में बांग्लादेश के विकास की उल्लेखनीय यात्रा को समर्थन देते रहेंगे.’
उन्होंने कहा कि वह बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के जीवन और आदर्शों से रूबरू होने, आजादी के लिए बांग्लादेश के युद्ध और दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 50वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के आकांक्षी हैं.