scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशबाइडन बोले- कोविड-19 का टीका लगवाना जरूरी नहीं, पर राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह ऑनलाइन होगा

बाइडन बोले- कोविड-19 का टीका लगवाना जरूरी नहीं, पर राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह ऑनलाइन होगा

इसबार अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहरण समारोह छोटे पैमाने पर आयोजित होगा जबकि सामान्य दिनों में इस समारोह को देखने के लिए लाखों लोग कैपिटल हिल पर जमा होते रहे हैं.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी लोगों को कोरोनावायरस का टीका लगवाने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा और वह खुद सार्वजनिक तौर पर टीका लगवाने के इच्छुक हैं ताकि इसके प्रभावी होने और इससे जुड़ी चिंताओं को दूर किया जा सके.

बाइडन ने डेलावेयर के विलमिंग्टन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ मेरा मानना है कि टीका लगवाना अनिवार्य नहीं होना चाहिए. मैं इसे अनिवार्य बनाने के लिए नहीं कहूंगा, लेकिन मैं अपनी शक्ति के अनुसार हर संभव चीज उसी तरह करूंगा जैसा मैं नहीं मानता कि मास्क लगाना देश भर में अनिवार्य होना चाहिए.’

बाइडन कोविड-19 का टीका तैयार होने पर इसे सभी के लिए अनिवार्य होने के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

बाइडन ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि टीका नि:शुल्क और सभी के लिए उपलब्ध हो और अगर इस टीका से किसी तरह की दिक्कत होती है तो उससे जुड़ा इलाज भी मुफ्त हो.

उन्होंने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में लोगों को सही दिशा में कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे . उन्होंने कहा कि वह अपने उद्घाटन भाषण में लोगों से कहने जा रहे हैं कि वे 100 दिन तक मास्क पहनने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें.

बाइडन ने कहा कि अगर लोग 100 दिन तक ऐसा करते हैं और टीके का वितरण शुरू होता है तो वह देखेंगे कि मृत्यु दर एकदम घट गई है तो उन्हें उम्मीद है कि लोग इसे ‘हां’ कहेंगे और इसे देश के लिए अपना कर्तव्य मानकर आगे आएंगे और दूसरे लोगों की रक्षा करेंगे.

शुक्रवार को अमेरिका में संक्रमण से 2,861 लोगों की मौत हुई. अब तक 1.4 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 275,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें:अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने फेडरल रिजर्व की पूर्व अध्यक्ष जैनेट येलेन को वित्त मंत्री चुना


ऑनलाइन होगा राष्ट्रपति का शपथग्रहण समारोह

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित जो बाइडन ने कहा कि 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का शपथ ग्रहण समारोह और उससे जुड़े उत्सव बहुत हद तक ऑनलाइन सम्मेलन की तरह होंगे.

उन्होंने कहा कि इस बार शपथ ग्रहरण समारोह छोटे पैमाने पर आयोजित होगा जबकि सामान्य दिनों में इस समारोह को देखने के लिए लाखों लोग कैपिटल हिल पर जमा होते हैं.

डेलावेयर के विलमिंगटन में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जब राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह की योजना के बारे में बाइडन से पूछा गया तो उन्होंने सलाह दी कि समारोह की जगह इसका आयोजन बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सम्मेलन की तरह होना चाहिए जैसा अगस्त महीने में डेमोक्रेटिक पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ था.

बाइडन ने कहा, ‘हम शपथ ग्रहण समारोह की योजना पर प्रतिनिधि सभा और सीनेट के नेतृत्व से चर्चा कर रहे हैं, खासतौर पर वे दो लाख लोगों की भीड़ कैसे संभालेंगे, लेकिन मेरा मानना है कि यह समारोह पहले के बजाय ऑनलाइन सम्मेलन के करीब होगा.’


यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी मामले में ट्रंप ने अमेरिकी अदालत सिस्टम को आड़े हाथों लिया, बोले- SC में सुनवाई मुश्किल


 

share & View comments