scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशPM मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता, समुद्री सुरक्षा की मजबूती पर दिया जोर

PM मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता, समुद्री सुरक्षा की मजबूती पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्री सुरक्षा बढ़ाने और इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय खुली परिचर्चा की अध्यक्षता की.

Text Size:

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को समुद्री सुरक्षा के संबंध में अध्यक्ष के बयान को सर्वसम्मति से स्वीकार किया, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में भारत कर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को समुद्री सुरक्षा बढ़ाने और इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय खुली परिचर्चा की अध्यक्षता की, जिसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, महासचिव की कैबिनेट प्रभारी मारिया लुइज़ा रिबेरो वियोटी, केन्या के राष्ट्रपति उहुरु कीनियाता और वियतनाम के प्रधानमंत्री फ़ाम मिन्ह चिंह ने ऑनलाइन हिस्सा लिया.

इस दौरान, प्रधानमंत्री ने समुद्री व्यापार और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत विवादों के शांतिपूर्ण समाधान समेत समावेशी समुद्री सुरक्षा रणनीति के लिए पांच सिद्धांत पेश किये और महासागरों के सतत उपयोग के वास्ते भारत के दृष्टिकोण ‘सागर’ का उल्लेख किया.

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये ‘समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा: अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता’ पर खुली परिचर्चा की अध्यक्षता के दौरान आतंकवाद और समुद्री अपराध के लिए समुद्री मार्ग का दुरुपयोग किए जाने की ओर ध्यान दिलाते हुए चिंता जतायी.

share & View comments