scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशपाकिस्तान में बोला OIC- कश्मीर मुद्दे के हल के बिना दक्षिण एशिया में स्थायी शांति संभव नहीं

पाकिस्तान में बोला OIC- कश्मीर मुद्दे के हल के बिना दक्षिण एशिया में स्थायी शांति संभव नहीं

समूह इस्लामाबाद में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की परिषद के 48 वें सत्र से इतर मिला और कार्यक्रम की अध्यक्षता ओआईसी के महासचिव एच ब्राहिम ताहा ने की.

Text Size:

इस्लामाबाद: जम्मू कश्मीर पर इस्लामिक सहयोग संगठन संपर्क समूह ने बुधवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे के हल के बिना दक्षिण एशिया में स्थायी शांति संभव नहीं है.

समूह इस्लामाबाद में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की परिषद के 48 वें सत्र से इतर मिला और कार्यक्रम की अध्यक्षता ओआईसी के महासचिव एच ब्राहिम ताहा ने की.

भारत ने मुस्लिम बहुल देशों के इस संगठन को पूर्व में यह कहते हुए चेतावनी दी थी कि आईओसी जैसे निकायों को गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए.

ओआईसी संपर्क समूह ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरूप कश्मीर विवाद के उचित समाधान के बिना दक्षिण एशिया में स्थायी शांति संभव नहीं है.


यह भी पढ़ें- भारत की निगाहें और अधिक सैन्य उपग्रहों पर- सुरक्षित संचार, 24 घंटे सीमा निगरानी है लक्ष्य


 

share & View comments